दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के जालंधर में अंधाधुंध फायरिंग, लांडा गैंग के दो गुर्गे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार; दो जवान जख्मी - ENCOUNTER AT JALANDHAR

पंजाब पुलिस ने लांडा ग्रुप के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दोनों तरफ से 50 से ज्यादा गोलियां चलीं.

punjab police encounter news
पंजाब के जालंधर में अंधाधुंध फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2024, 3:32 PM IST

जालंधर: पंजाब में जालंधर पुलिस ने शुक्रवार को हुई भीषण गोलीबारी के बाद लांडा समूह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. खबर के मुताबिक, दोनों तरफ से 50 से ज्यादा गोलियां चलीं. पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बताया कि, गिरफ्तार दोनों आरोपी लांडा ग्रुप के हैं, जो जमानत पर बाहर थे. इन पर हत्या और जबरन वसूली जैसे कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक, लांडा गिरोह के दोनों सदस्या जालंधर में किसी का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस को इनकी मूवेंट की खबर मिली. पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. इसी दौरान दोनों अपराधियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पुलिस के दो जवान जख्मी हो गए. इस दौरान बदमाशों को भी चोटें आईं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपी कई मामलों में वांटेड था.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पोस्ट पर कहा..
"जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोलीबारी के बाद लांडा ग्रुप के 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया." दोनों तरफ से 50 से ज्यादा गोलियां चलीं." गैंगस्टरों का पीछा करने के दौरान 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वह (आरोपी) पंजाब के कई जिलों में जबरन वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियों सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 हथियार और कई कारतूस बरामद किए हैं."

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पंजाब के कई जिलों में जबरन वसूली सहित कई अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल बताए जा रहे हैं. इससे पहले अक्टूबर में, पंजाब के अमृतसर में हुए पुलिस एनकाउंटर में आतंकी गैंगस्टर लखीबर सिंह उर्फ लांडा हरिके का गुर्गा गुरशरण सिंह मारा गया था. मारा गया बदमाश आतंकी लखबीर सिंह लांडा गिरोह का सदस्य था. लांडा हरिके को विभिन्न आतंकी गतिविधियों, हत्या और जबरन वसूली के मामलों में शामिल एक आतंकी घोषित किया गया है.

आरोप है कि,आतंकी लखवीर सिंह उर्फ लांडा हरीके, सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ता नौशेरा और गुरदेव जैसल ने 23 अक्टूबर 2024 को गांव सथियाला के सरपंच गुरदेव सिंह उर्फ गोखा की हत्या करवाई थी.

ये भी पढ़ें:पंजाब पुलिस ने किया बड़ा एनकाउंटर, आतंकी लखबीर लांडा का गुर्गा ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details