जालंधर: पंजाब में जालंधर पुलिस ने शुक्रवार को हुई भीषण गोलीबारी के बाद लांडा समूह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. खबर के मुताबिक, दोनों तरफ से 50 से ज्यादा गोलियां चलीं. पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बताया कि, गिरफ्तार दोनों आरोपी लांडा ग्रुप के हैं, जो जमानत पर बाहर थे. इन पर हत्या और जबरन वसूली जैसे कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक, लांडा गिरोह के दोनों सदस्या जालंधर में किसी का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस को इनकी मूवेंट की खबर मिली. पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. इसी दौरान दोनों अपराधियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पुलिस के दो जवान जख्मी हो गए. इस दौरान बदमाशों को भी चोटें आईं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपी कई मामलों में वांटेड था.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पोस्ट पर कहा..
"जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोलीबारी के बाद लांडा ग्रुप के 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया." दोनों तरफ से 50 से ज्यादा गोलियां चलीं." गैंगस्टरों का पीछा करने के दौरान 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वह (आरोपी) पंजाब के कई जिलों में जबरन वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियों सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 हथियार और कई कारतूस बरामद किए हैं."