कांकेर: माड़ डिविजन में माओवादियों के साथ चल रहा एनकाउंटर अभी भी जारी है. फोर्स की एक टुकड़ी मारे गए पांच नक्सलियों के शव लेकर छोटे बेठिया थाने पहुंच चुकी है. यहां से मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय लाया जाएगा. जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद शवों की पहचान करने की कवायद शुरु होगी. एसपी आई के एलिसेला ने कहा है कि एक टुकड़ी शव लेकर लौटी है जबकि दूसरी टुकड़ी नक्सल मोर्चे पर माओवादियों से माड़ डिविजन में लोहा ले रही है. एनकाउंटर पर आला अफसर नजर बनाए हुए हैं.
माड़ में एनकाउंटर जारी:जवानों के एंबुश में फंसे नक्सली मौके से भागने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक नक्सली क्रॉस फायरिंग कर जवानों को भटकाने की भी कोशिश कर रहे हैं. फोर्स ने नक्सलियों को माड़ डिविजन में घेर रखा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान माओवादियों को तगड़ा झटका जवानों ने दिया है. माड़ डिविजन में चल रहे एनकाउंटर को लेकर पुलिस के आला अफसर लगातार नजर बनाए हुए हैं. जरुरत पड़ने पर सपोर्ट फोर्स भी मौके के लिए रवाना की जा सकती है.
अबतक पांच नक्सली ढेर (ETV Bharat)
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई बार गोलीबारी हुई. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद दो महिला नक्सली समेत पांच माओवादियों के शव मिले हैं. मौके से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है. हमारे दो जवान ऑपरेशन में जख्मी हुए हैं. दोनों जवानों का इलाज अस्पताल में जारी है. दोनों की हालत स्थिर है.:सुंदरराज पी, बस्तर आईजी
माड़ इलाके में हमने नक्सलियों को घेरकर रखा है. कल पांच बार जवानों और माओादियों के बीच मुठभेड़ हुई. अभी भी रुक रुककर फायरिंग चल रही है. नक्सली क्रॉस फायरिंग कर इलाके से भागने की कोशिश में लगे हैं. जवान पूरी मुस्तैदी के साथ उनको घेरे हुए हैं. मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. मोर्चे पर गए जवानों से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. देर शाम या रात तक माओवादियों के शव लाए जाएंगे.:आई के एलिसेला, एसपी, कांकेर
डीआरजी, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ के जवान मोर्चे पर: जिले के आला पुलिस अधिकारियो के मुताबिक जंगल में संयुक्त टीम तलाशी अभियान के लिए निकली. नक्सलियों से मुठभेड़ हुई और पांच नक्सली अबतक ढेर किए जा चुके हैं. तलाशी अभियान में डीआरजी, कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर्स, बीएसएफ, एसटीएफ की टीम शामिल है. शनिवार को शुरु हुए एनकाउंटर में दो जवान भी जख्मी हुए हैं. मौके से नक्सिलयों के हथियारों का जखीरा भी मिला है.