जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ के चतरू में सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान सुरक्षा बलों से आतंकियों का सामना हुआ और दोनों ओर से कुछ राउंड गोलियां चलाई गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है.