छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो महिला और तीन पुरुष नक्सली ढेर, दो जवान घायल - ENCOUNTER IN KANKER

कांकेर के माड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में 5 नक्सली ढेर हुए हैं.

ENCOUNTER IN KANKER
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Nov 16, 2024, 11:29 PM IST

कांकेर:छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमा के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. कोर इलाका होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. अब तक इस एनकाउंटर में पांच नक्सली मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. इस एनकाउंटर में दो जवान घायल हुए हैं. जिन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर लाया गया है.

सर्चिंग में हथियार और नक्सलियों के शव बरामद: सर्चिंग में हथियार और नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. कुल पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद किया गया है. इनमें दो महिला नक्सली और तीन पुरुष नक्सलियों के शव हैं. INSAS और SLR रायफल समेत बड़ी मात्रा में नक्सलियों के कब्ज़े से हथियार को बरामद किया गया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. पुलिस और फोर्स ने अभी भी इलाके की घेराबंदी कर रखी है.

कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

अबूझमाड़ टेकामेटा पुलिस नक्सली मुठभेड़ में अब तक पांच नक्सली मारे गए हैं. अभी नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. सर्चिंग ऑपरेशन खत्म होने के बाद और जानकारी दी जाएगी: सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

इस मुठभेड़ को लेकर कांकेर के एसपी ने भी मीडिया को जानकारी दी है. मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं. उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सर्चिंग में अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. बड़ी मात्रा में नक्सलियों के कब्ज़े से हथियार भी बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में 02 जवान घायल हुए है जिनकी स्थिति सामान्य है.दोनों खतरे से बाहर हैं. दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है. मुठभेड़ अभी भी जारी है.रुक-रुककर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है- इंदिरा कल्याण एलेसेला, एसपी

संयुक्त अभियान में लगभग 1400 से ज्यादा जवान नक्सल ऑपरेशन में गए थे. 20 से 25 नक्सलियों के होने की खबर थी. सुबह 6 बजे के आसपास मुठभेड़ शुरू हुई. 5 नक्सलियों को मार गिराया गया. 2 जवान घायल हुए हैं. एक जवान को सिर में चोट लगी, एक जवान को पैर में गोली लगी. अभी भी मुठभेड़ चल रही है:जवान

छत्तीसगढ़ कांकेर में मुठभेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान: झारखंड दौरे पर गए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह कांकेर और नारायणपुर के बॉर्डर पर मुठभेड़ हुई. नारायणपुर-कांकेर जिले की सीमा पर रुक-रुक कर अभी भी गोलीबारी हो रही है. इससे पहले दिन में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए. उन्होंने कहा कि नारायणपुर-कांकेर जिले की सीमा पर सुबह से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. हमारे दो जवान घायल हुए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

डबल इंजन की सरकार में लगातार विकास के काम हो रहे हैं. नक्सलवाद पर भी लगाम कसा गया है. नक्सल मोर्चे के साथ साथ बस्तर ओलंपिक के जरिए भी नक्सलियों पर प्रहार किया जा रहा है. :अरुण साव, डिप्टी सीएम

अक्टूबर में हुए अबूझमाड़ मुठभेड़ में 38 नक्सली ढेर:इससे पहले 4 अक्टूबर को अबूझमाड़ के जंगल में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन हुआ. नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में 31 नक्सली ढेर हुए. मुठभेड़ के दस दिन बाद 14 अक्टूबर को नक्सलियों ने बड़ा खुलासा किया. माओवादियों की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि 31 नहीं कुल 35 नक्सली ढेर हुए. इसके बाद 18 अक्टूबर को बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ में कुल 38 नक्सली मारे गए थे.

शुक्रवार को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में मुठभेड़:वहीं शुक्रवार को राजनांदगांव से सटे मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. शाम 4 से 5 बजे के बीच ये मुठभेड़ हुई. खुर्सेकला जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद फोर्स सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई. जवान जब वापस कैंप की ओर लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों की जवाबी कार्रवाई और फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए. मुठभेड़ में DRG मानपुर,बसेली आईटीबीपी 44 वीं वाहिनीं एवं मदनवाड़ा कैंप आईटीबीपी 27 वीं वाहिनी के जवान मौजूद थे.

साल 2024 में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़

  1. 3 सिंतबर 2024 छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में 9 माओवादी मारे गए. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम को कामयाबी मिली.
  2. 2 जुलाई 2024 बस्तर के नारायणपुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गए.
  3. 15 जून 2024 अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 माओवादी मारे गए.
  4. 7 जून 2024 नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए
  5. 23 मई 2024 नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा पर हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए.
  6. दस मई 2024 बीजापुर के पीडिया के जंगल में मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हुए.
  7. 30 अप्रैल 2024 नारायणपुर और कांकेर सीमा पर मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए.
  8. 16 अप्रैल 2024 कांकेर में बीएसएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम ने 29 नक्सलियों को ढेर किया.
  9. 2 अप्रैल 2024 बीजापुर में मुठभेड़ में 13 माओवादी ढेर हुए.
  10. 27 मार्च 2024 बीजापुर के बासागुड़ा में 6 नक्सली मारे गए.
  11. 27 फरवरी 2024 बीजापुर में 4 माओवादियों को जवानों ने एनकाउंटर में मार गिराया.
  12. 3 फरवरी 2024 नारायणपुर के ओरछा थाना इलाके में 2 माओवादी मारे गए
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, आठ लाख के इनामी सहित तीन नक्सली ढेर
मदनवाड़ा एनकाउंटर में लूटे गए हथियारों का नक्सली कर रहे इस्तेमाल, थुलथुली मुठभेड़ के बाद बड़ा खुलासा
मोहला मानपुर अंबागढ़ के जंगल में नक्सल एनकाउंटर, फोर्स की फायरिंग से भागे नक्सली
Last Updated : Nov 16, 2024, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details