चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है.
दरअसल, पंजाब पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में, जालंधर सिटी पुलिस और पंजाब स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर विक्की गौंडर के साथियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक गैंगस्टर घायल हो गया और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, पंजाब पुलिस ने 2018 में एक मुठभेड़ में गैंगस्टर विक्की गौंडर को मार गिराया था.
हथियार बरामदगी के दौरान हुई फायरिंग
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ रविवार सुबह करीब 10.10 बजे सिटी सदर थाने के अंतर्गत गांव जमशेर खेड़ा के पास हुई. जहां स्पेशल सेल की टीम आरोपियों को हथियार बरामद करने के लिए ले गई थी. दोनों तरफ से कुल 8 गोलियां चलीं.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कुछ दिन पहले गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हरप्रीत खेड़ा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार बदमाशों को हथियार बरामद करने के लिए ले जाया जा रहा था. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने जमशेर खास के गांव खेड़ा में एक जगह अवैध हथियार छिपा रखे थे.
विक्की गौंडर गैंग के सदस्य
अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस टीम आरोपी हरप्रीत को लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पहले से ही आरोपियों के हथियार लोड थे. जैसे ही हरप्रीत के हाथ में हथियार आया तो वह उठ खड़ा हुआ और फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें हरप्रीत सिंह घायल हो गया.
हरप्रीत सिंह के अलावा पुलिस ने अभी तक किसी अन्य आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है. पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद उनकी पहचान उजागर की जाएगी. मौजूदा जानकारी के अनुसार ये बदमाश विक्की गौंडर गैंग के सदस्य रहे हैं.
यह भी पढ़ें-भयानक हादसा; ट्रक के केबिन में जिंदा जले ड्राइवर और खलासी, शव भी जलकर खाक