जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में स्थापित टाटा स्टील कंपनी के प्लांट में काम करने के दौरान गर्म स्लैग की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. कर्मचारी की पहचान 27 वर्षीय कर्मचारी बबलू के रूप में हुई है. मृतक टाटा स्टील में संविदा कर्मचारी था. मृतक बब्लू एब्सट्रेक्ट इंजीनियरिंग कॉन्ट्रैक्ट कंपनी में काम करता था.
घटना कब और कैसे घटी?
कंपनी में काम कर रहे दूसरे कर्मचारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार 5 अप्रैल 2024 की सुबह की है. मृतक बब्लू टाटा स्टील के एलडी 1 में लेंस जाम काटने का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक वह गर्म लावा की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत बब्लू को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी मृतक बब्लू के परिजनों को दे दी गई है.
प्रबंधन ने कही जांच की बात