गरियाबंद: उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में एक हाथी का शावक घायल हो गया. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पोटाश बम में हुए धमाके की वजह से हाथी घायल हुआ है. वन विभाग ने बताया कि यह घटना दो दिन पुरानी है. दो दिनों पहले पोटाश बम के धमाके में एक हाथी घायल हुआ है. वन विभाग ने इस घटना की पुष्टि रविवार को की है. वन विभाग के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की है. इस घटना में हाथी का एक शावक घायल हो गया.
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने क्या कहा ?: इस घटना पर उदंती सीतानदी टाइगर के उपसंचालक वरुण जैन ने कहा कि हमें दो दिन पहले इस घटना की सूचना मिली थी. उसके बाद से हम लगातार हाथी की ट्रेसिंग कर रहे थे. जब हमने दो दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया. रायपुर से डॉक्टर की टीम भी आई थी और हमारे टाइगर रिजर्व प्रबंधन की टीम भी इसमें शामिल थी. आज यह पता चला कि पोटाश बम धमाके में एक हाथी का शावक घायल हुआ है. घायल हाथी पर नजर बनाए रखने के लिए वन विभाग थर्मल ड्रोन तथा डॉग स्क्वॉड की मदद ले रहा है.
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व प्रबंधन (ETV BHARAT)
हमें सीतानदी टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र में कुछ खून के धब्बे मिले. हमने इसकी जांच की तो वहां एक पोटाश बम का टुकड़ा मिला. ऐसी संभावना है कि पोटाश बम के चबाने से धमाका हुआ. हाथी के पैर और जबड़े में चोट के निशान हैं. हमने दो दिनों तक ट्रेसिंग की तो आज पता चला कि पांच साल के हाथी का शावक इसमें घायल हुआ है. इसमें रायपुर से टीम आई थी. हमने खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया है. सोमवार से हाथी का ट्रीटमेंट शुरू हो जाएगा. शिकारी का सुराग देने वालों को 10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा. हम हाथी को बेहोश कर भी इलाज करेंगे. इसकी परमिशन मांगी गई है. : वरुण जैन, उपसंचालक, उदंती सीतानदी टाइगर प्रोजेक्ट एरिया
शुक्रवार को ही कोरिया वनमंडल में एक बाघ की संदिग्ध हालत में मौत हुई है. उसके बाद अब हाथी के घायल होने की खबर. वन विभाग लगातार एक्शन में है. अब देखना होगा कि छत्तीसगढ़ में कौन जंगली जानवरों के दुश्मन हैं. ऐसे दुश्मनों पर कब तक कार्रवाई होती है.