हैदराबाद : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे. पहला चरण 19 अप्रैल को होगा. चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे.
शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोहा और शायरी का दौर भी देखा गया. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में कहा, झूठ के बाजर में रौनक तो बहुत है गोया बुलबुले जैसी तुरंत ही फट जाती है. पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाए थोखे के....
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों को नसीहत भी दी कि चुनाव में पर्सनल अटैक से बचें. राजीव कुमार ने कहा कि कैंपेन के दौरान डेकोरम बनाए रखें. राजीव कुमार ने बशीर बद्र का शेर सुनाया.... दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे. जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों.
राजीव कुमार ने कहा कि आज के समय में जल्दी-जल्दी दोस्त और दुश्मन बनने का चलन है. तो पार्टियां इतना अभद्र ना बोलें कि वो एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएं.
रहीम को दोहे का भी किया जिक्र : सीईसी राजीव कुमार ने रहीम के दोहे का भी जिक्र किया. उऩ्होंने प्रेम के धागे को बचाकर रखने की अपील की. सीईसी ने कहा कि मुंह से जो भी बात निकलती है वह डिजिटल तौर पर हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाती है. ऐसे में कोई भी ऐसी बात मत कहिए जो आपत्तिजनक हो.