पटनाःलोकसभा चुनाव 2024 इसबार बिहार के लिए खास होने वाला है. 40 के 40 लोकसभा सीट पर कई दिग्गज अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस 40 सीट में 10 लोकसभा सीट से महिला अपना भाग्य आजमाने चुनावी रण में उतर चुकी हैं. हालांकि यह कोई आम महिला नहीं है. सभी राजनीतिक घराने से संबंध रखने वाली है लेकिन महिला पुरुष से कंधे से कंधे मिलाकर संसद तक सफर करना चाह रही है.
11 महिला प्रत्याशी मैदान में उतरीः केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है. इससे महिलाओं के राजनीति में भागीदारी बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है. तकनीकी रूप से विलंब जरूर है लेकिन इसका असर अभी से दिखने लगा है. राजनीतिक दलों ने महिलाओं को तवज्जो देना शुरू कर दिया है. बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने 6, जदयू ने 2, लोजपा रामविलास ने 2 और निर्दलीय महिला प्रत्याशी मैदान में उतारी है. हालांकि इसबार भाजपा ने एक भी महिला को टिकट नहीं दिया है.
राजद ने 6 महिलाओं को दिया टिकटः राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 6 महिला उम्मीदवार को मैदान में उतर गया है. पिछले तीन चुनाव में सबसे अधिक महिला उम्मीदवार राष्ट्रीय जनता दल ने उतारे हैं. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बीमा भारती पूर्णिया, रितु जायसवाल शिवहर, अर्चना रविदास जमुई, अनीता देवी मुंगेर, मीसा भारती पाटलिपुत्र और रोहिणी आचार्य सारण सीट पर उम्मीदवार बनाई गई है. 2024 के लोकसभा चुनाव में रितु जायसवाल, अर्चना रविदास, अनीता देवी और रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव लड़ रही है. इसे राजद के नेता बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं.
"महिला सशक्तिकरण का हम नारा ही नहीं देते करके भी दिखाते हैं. हमने इस बार सबसे अधिक महिलाओं को टिकट दिया है. महिलाओं के साथ इंडिया गठबंधन ने न्याय किया है. मेरी पार्टी ने महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है. सभी वर्ग और उच्च शिक्षा प्राप्त महिलाओं को हमने टिकट दिया है. आधी आबादी का समर्थन भी हमें हासिल होगा."-एजाज अहमद, प्रवक्ता, RJD
अर्चना रविदासः जमुई सीट पर राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार अर्चना रविदास शिक्षित हैं. इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. अर्चना रविदास ने तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर से Rural Economics विषय की पढ़ाई की है. अर्चना रविदास का संकल्प है कि "जमुई के विकास के लिए काम करना. महिलाओं का उत्थान कैसे हो इस पर काम करना, रोजगार और पलायन प्राथमिकता है."अर्चना रविदास पहले शिक्षक थी लेकिन अब वह नौकरी छोड़ चुकी है और चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रही है.
बी-फार्मा कर चुकी हैं अनीता देवीः अनीता देवी मुंगेर लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी है. हाल में बाहुबली नेता अशोक महतो ने इनसे शादी की और राजद से टिकट दिलवाया. अनीता देवी ने बी-फार्मा की डिग्री हासिल की है और दिल्ली में सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के पद पर नौकरी करती थी. नौकरी छोड़कर अनीता लोकसभा का चुनाव लड़ रही है.
ग्रेजुएट हैं रितु जायसवालः शिवहर सीट पर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से रितु जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. रितु जायसवाल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं और उनके पति नौकरशाह थे. इन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और यह दिल्ली के निजी स्कूलों में अध्यापन का काम करती थी. बाद में मुखिया का चुनाव जीती. विधान परिषद चुनाव लड़ने का मौका भी मिला चुका है.
MBBS है रोहिणी आचार्यः इसबार बिहार में सारण लोकसभा सीट काफी चर्चा में है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव प्रताप रूडी के साथ लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला है. रोहिणी आचार्य ने MBBS की पढ़ाई की है. हालांकि उन्होंने चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस नहीं की है. इनकी बहन मीसा भारती भी पाटलिपुत्र लोकसभा से चुनाव लड़ रही है. भाजपा कैंडिडेट रामकृपाल यादव को टक्कर दे रही है.