चंडीगढ़: लग्जरी फ्लैट प्रोजेक्ट से जुड़े घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने चंडीगढ़ में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ महिंदर सिंह के घर पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान करोड़ों के आभूषण और नकदी के साथ कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं. महिंदर सिंह का घर मोहाली सेक्टर 70 में है.
ईडी ने छापेमारी में पूर्व आईएएस महिंदर सिंह के घर से 12 करोड़ के हीरे और 7 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, एक करोड़ रुपये नकद और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए.
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी महिंदर सिंह के घर मिला हीरा (ETV Bharat) लोटस 300 प्रोजेक्ट से जुड़ा यह घोटाला 300 करोड़ रुपये का था, जिसमें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. इस मामले में ईडी जल्द ही पूर्व आईएएस को तलब कर सकती है और भविष्य में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
चंडीगढ़ समेत 11 जगहों पर छापेमारी
पिछले दो दिनों में ईडी ने चंडीगढ़ समेत दिल्ली, मेरठ और नोएडा में 11 जगहों पर छापेमारी की है. इस बीच लोटस 300 प्रोजेक्ट से जुड़े हर शख्स की संपत्ति खंगालने की कोशिश की गई. जिसके बाद यह मामला सामने आया है.
मेरठ में आदित्य गुप्ता और आशीष गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी
इस बीच ईडी ने मेरठ निवासी आदित्य गुप्ता और आशीष गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की. उनके ठिकानों से भी करोड़ों रुपये के हीरे बरामद हुए हैं. हालांकि ईडी के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पूर्व आईएस अधिकारी का नाम इससे पहले यूपी में हुए स्मारक घोटाले में भी आया था. विजिलेंस की ओर से उन्हें नोटिस भी भेजा गया था, उस समय वे विदेश में थे.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: रूस-यूक्रेन युद्ध में घायल युवक घर पहुंचा, पीएम मोदी को धन्यवाद दिया