दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई-पुणे में ED ने की छापेमारी, 8 करोड़ रुपये जब्त, IPL मैचों के प्रसारण और सट्टेबाजी मामले में कार्रवाई - ED Raids Fairplay - ED RAIDS FAIRPLAY

ED raids in Mumbai and Pune: ईडी ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल मैचों के अवैध प्रसारण और लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर सट्टेबाजी के मामले में मुंबई और पुणे में 19 जगहों पर छापेमारी की. तलाशी के दौरान कैश, बैंक फंड, डीमैट अकाउंट होल्डिंग्स और लग्जरी घड़ियां जब्त या फ्रीज की गईं. पढ़ें पूरी खबर.

ED raids in Mumbai and Pune
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 13, 2024, 9:05 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 10:58 PM IST

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेयरप्ले वेबसाइट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई की है. ईडी ने बुधवार 12 जून को मुंबई और पुणे में कुल 19 जगहों पर छापेमारी की है. ईडी ने यह कार्रवाई आईपीएल मैचों के अवैध प्रसारण और सट्टेबाजी के मामले में की है. केंद्रीय एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि फेयरप्ले ऐप के जरिये लोकसभा के नतीजों पर भी सट्टेबाजी हुई थी.

ईडी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 12 जून को 'फेयरप्ले' वेबसाइट के मुंबई और पुणे में 19 ठिकानों पर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कैश, बैंक फंड, डीमैट अकाउंट होल्डिंग्स और लग्जरी घड़ियां जब्त या फ्रीज की गईं, जिनका मूल्य 8 करोड़ रुपये है. साथ ही कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि पोर्टल आईपीएल मैचों के अवैध प्रसारण और लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों सहित विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल था.

'फेयरप्ले' से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला मुंबई पुलिस साइबर सेल द्वारा दर्ज की गई एक एफआईआर से सामने आया है. वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने फेयरप्ले स्पोर्ट एलएलसी और अन्य के खिलाफ 100 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुलिस से शिकायत की थी.

फर्जी संस्थाओं के 400 से अधिक बैंक खातों का इस्तेमाल
ईडी ने कहा कि जांच में पाया गया कि फेयरप्ले ने विभिन्न फर्जी बैंक खातों के जरिये जनता से धन एकत्र किए और फिर उस धन को फर्जी बिलिंग में शामिल फार्मा कंपनियों में जमा किया गया. बाद में इन कंपनियों से धन को हांगकांग, चीन और दुबई में स्थित विदेशी फर्जी संस्थाओं में भेजा गया. इसके लिए फर्जी संस्थाओं के 400 से अधिक बैंक खातों का उपयोग किया गया.

यह भी पढ़ें-ईडी ने कोर्ट को बताया, बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले में बिचौलिए ने 72 करोड़ रुपये जुटाए

Last Updated : Jun 13, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details