रायपुर: होटल के कारोबार से जुड़े रायपुर के बड़े व्यापारियों में शुमार होने वाले गुरुचरण सिंह होरा के ठिकाने पर ईडी ने आज दबिश दी. ईडी की टीम ने गुरुचरण होरा से पहले पूछताछ की फिर प्रवर्तन निदेशालय की टीम होरा को अपने साथ ले गई. गुरुचरण सिंह होरा से पूछताछ किए जाने और उसे अपने साथ ले जाने पर ईडी के अधिकारियों और प्रशासन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा पर ईडी की रेड, निलंबित IAS अनिल टुटेजा से हैं करीबी रिलेशन - ED raid on Gurcharan Singh Hora - ED RAID ON GURCHARAN SINGH HORA
रायपुर के बड़े कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के घर ईडी की टीम ने दबिश दी है. प्रवर्तन निदेशालय के अफसर होरा के देवेंद्र नगर इलाके पर पहुंचे और उससे पूछताछ की. पूछताछ के बाद ईडी की टीम होरा को अपने साथ लेकर गई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 28, 2024, 5:17 PM IST
|Updated : May 28, 2024, 10:59 PM IST
गुरुचरण सिंह होरा के ठिकाने पर ईडी की रेड:होरा के देवेंद्र नगर वाले घर पर ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. पूछताछ को लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी प्रशासन और ईडी की ओर से नहीं किया गया है. गुरुचरण सिंह होरा के निलंबित आईएएस अनिल टुटेजा के साथ भी करीबी संबंध रहे हैं ऐसा आरोप लगता रहा है. शराब कारोबारी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी भी गुरु चरण सिंह होरा के होटल ग्रैंड इम्पीरिया से हुई है. गुरु चरण सिंह होरा का रायपुर के वीआईपी रोड पर शानदार ग्रैंड इम्पीरिया होटल है.
कथित शराब घोटाला केस में ईडी का एक्शन: सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशायल की टीम कथित शराब घाटाला केस को तीन हिस्सों में बांट कर जांच कर रही है. जांच के शुरुआती क्रम में कई लोगों की गिरफ्तारी भी ईडी की टीम कर चुकी है. ईडी के साथ साथ एसीबी की टीम भी मामले में जांच कर रही है. सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर ने जांच टीम को कुछ अहम इनपुट दिए हैं. जानकारी मिलने के बाद ही ईडी की टीम ने होरा के घर पर दबिश दी है.