दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने गिरफ्तार किया, साढ़े 5 घंटे तक चली सर्चिंग - AMANATULLAH KHAN ARREST

ED raid on Amanatullah Khan house: ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की टीमें आज सुबह करीब 7 बजे से ओखला विधायक के आवास पर सर्चिंग कर रही थी. ईडी ने वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है.

AAP विधायक अमानतुल्लाह को ईडी ने हिरासत में लिया
AAP विधायक अमानतुल्लाह को ईडी ने हिरासत में लिया (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2024, 8:17 AM IST

Updated : Sep 2, 2024, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली से ओखला के AAP विधायक अमानतुल्लाह के ED ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की टीमें अमानतुल्लाह खान को उनके आवास से लेकर निकल गई है. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल यहां मौजूद है. बता दें ईडी आज सुबह विधायक के आवास पर रेड करने पहुंची. इस रेड का विधायक के परिवार से विरोध भी किया था. खुद अमानतुल्लाह खान ने वीडियो जारी कर कहा था कि ईडी की टीमें मुझे गिरफ्तार करने आई हैं.

तीन तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम (SOURCE: ETV BHARAT)

इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि सुबह के 7 बजे है और ईडी की टीम मेरे घर मुझे अरेस्ट करने आई है. उन्होंने कहा कि मेरी सास को कैंसर है 4 दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ है. विधायक ने कहा कि पिछले दो साल से ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं मैंने इनके हर नोटिस का जवाब दिया है. मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं. मुझे और मेरी पार्टी को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि हम लोग टूटने वाले नहीं है. विधायक खान ने ओखला की जनता को भरोसा दिलाया है कि उनका कोई काम रुकेगा नहीं.

क्‍या हैं अमानतुल्लाह खान पर आरोप
आम आदमी पार्टी के विधायक होने के साथ ही अमानतुल्लाह दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. अमानतुल्लाह के अध्यक्ष रहते हुए 32 ऐसी भर्तियां हुई थीं, जिनको लेकर आरोप लगे कि उन्‍होंने सरकारी गाइडलाइन्स को ताक पर रखकर काम किया. मामले की चिंगारी को उस वक्त और हवा मिली, जब तत्कालीन सीईओ ने कहा कि इन अवैध भर्तियों के खिलाफ ज्ञापन जारी किया था. साथ ही कहा है कि अमानतुल्लाह ने बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर दिया. आरोप है कि अमानतुल्लाह खान ने जिन 32 लोगों को भर्ती किया, उनमें 5 उनके रिश्तेदार और 22 ओखला क्षेत्र के लोग थे. यहीं से अमानतुल्लाह खान विधायक चुने गए. एफआईआर में बोर्ड के पैसे के दुरुपयोग की भी जिक्र किया गया.

बीते साल 10 अक्टूबर को भी ईडी ने अमानतुल्लाह के घर रेड कर कई घंटे तक पूछताछ और जांच की थी. फिर से ईडी के रेड करने पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक्स पर पोस्ट डालकर इसे इसे मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी बताया है.

ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि "मेरे घर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं" फिलहाल ईडी की रेड जारी है. विधायक अमानतुल्लाह से अधिकारी पूछताछ करने और जांच में जुटे हैं. बीते वर्ष 10 अक्टूबर को भी ईडी ने विधायक अमानतुल्लाह के घर पर रेड की थी. कई घंटे तक पछता चली थी. उसे दौरान अमानतुल्लाह ने ईडी के पहुंचने पर जांच में स्थानीय पुलिस और उनके वकील को शामिल करने के लिए कहा था. दोनों के शामिल होने पर जांच हुई थी. अमानतुल्ला ने कहा था कि जब उन्होंने अधिकारियों से पूछा था कि वह किसी मामले की जांच कर रहे हैं तो उन्हें बताया गया था कि वर्ष 2016 में सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया था जिसकी वह जांच करने के लिए आये हैं. अमानतुल्लाह ने बताया था कि जब वह वक्त बोर्ड में थे तब एक परचेसिंग कमेटी बनाई गई थी. परचेज कमेटी ने 1500 सूट खरीदे थे. एक सूट की कीमत 160 रुपए थी जो गरीबों को देने थे. 1400 सूट के हिसाब है लेकिन 100 सूट के हिसाब नहीं है.

सांसद संजय सिंह ने लिखा

ईडी की रेड पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि " ईडी की निर्दयता देखिये अमानुल्लाह पहल ईडी की जांच में शामिल हुए. उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी मदर इन लॉ को कैंसर है. उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गये. अमानतुल्लाह के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है. साथ में अमानतुल्लाह की मदर इन लॉ का वीडियो भी साझा किया है जिसमें वह लेटी हुई है और ईडी के अधिकारी दरवाजे पर खड़े हैं.

AAP सांसद संजय सिंह (SOURCE: ETV BHARAT)

बीजेपी का पलटवार
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि 'आम आदमी पार्टी के अंदर एक लंबी जमात अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की है और जब उन पर कार्रवाई होने लगती है तो वो चिल्लाना शुरू कर देते हैं. दिल्ली वक्फ बोर्ड जैसी संस्था में भ्रष्टाचार और गबन करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ आज जब कानून कारवाई कर रहा है तब वह चिल्लाना शुरू कर रहे हैं.

कानूनी कार्रवाई पर चिल्ला रहे AAP विधायक-वीरेंद्र सचदेवा (SOURCE: ETV BHARAT)

सौरभ भारद्वाज ने कहा केंद्र के लिए शर्म की बात

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, ये लोग ऐसा ही करेंगे. केंद्र सरकार के इशारे पर तमाम संस्थाएं काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक नकारात्मक सोच की पार्टी है, जो सरकार काम करती है उसका ये ऐसे ही विरोध करते हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह खान कोर्ट में नहीं हुए पेश, जानें वजह

ये भी पढ़ेंः ED के समन को नजरअंदाज करने के मामले में अमानतुल्लाह खान की दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग खारिज

Last Updated : Sep 2, 2024, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details