लखनऊ:नोएडा में लोटस 300 प्रोजेक्ट के जरिये खरीदारों से 426 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने अपनी छापेमारी शुक्रवार को पूरी कर ली. ईडी ने 17 और 18 अगस्त को नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह समेत मेसर्स हैंसिडा प्रोजेक्ट लिमिटेड के निदेशकों के 18 ठिकानो में छापेमारी की. इस दौरान एजेंसी को करोडों रुपये के हीरे और बड़ी मात्रा में कैश मिला.
प्रवर्तन निदेशालय के प्रेस नोट के मुताबिक, हैसिंडा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (एचपीपीएल), इसके प्रमोटरों और निदेशकों और संबंधित संस्थाओं ने 426 करोड़ की धोखाधड़ी की थी. इसको लेकर एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा, मेरठ , दिल्ली, चंडीगढ़ और गोवा में स्थित 18 स्थानों की तलाशी ली. ये सभी ठिकाने नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ और पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह, कंपनी के प्रमोटर सुरप्रीत सिंह, विदुर भारद्वाज, निर्मल सिंह, आदित्य गुप्ता और आशीष गुप्ता के थे.