नई दिल्लीः राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में ED को निर्देश दिया है कि वो 7 जून तक पूरक चार्जशीट दाखिल करें. स्पेशल जज विशाल गोगने ने मामले की अगली सुनवाई 7 जून को करने का आदेश दिया. कोर्ट ने ईडी की इस अर्जी को मंजूर कर लिया कि इस मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट की प्रति उन्हें उपलब्ध कराया जाए.
कोर्ट ने कहा कि सीबीआई के मामले में चार महीने से पूरक चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय मांगा जा रहा है. इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को अंतिम चार्जशीट दाखिल करने के लिए 6 जून का समय दिया था. सीबीआई के मामले की सुनवाई भी7 जून को होगी. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान इस मामले की आरोपी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव कोर्ट में पेश नहीं हुए. उन्होंने कोर्ट में उपस्थिति से छूट की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. दूसरे आरोपी अमित कात्याल और ह्रदयानंद चौधरी समेत अन्य आरोपी वीडियो काॉफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए.
7 मार्च को कोर्ट ने राबड़ी देवी मीसा भारती, हेमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को नियमित जमानत दी थी. इस मामले में कोर्ट ने 27 जनवरी को ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. 9 जनवरी को ईडी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल किया था. ईडी ने इस मामले में अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था. वह अभी अंतरिम जमानत पर है.