हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में प्रचंड गर्मी से लॉकडाउन जैसे हालात, व्यापारियों पर मंडराने लगा आर्थिक संकट, बोले- 80 प्रतिशत तक नुकसान - Side Effects Of Heat Waves

Heatwave In Haryana: हरियाणा में गर्मी से हाहाकार मचा है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा का अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. ऐसे में लोग घर में रहने के मजबूर हैं. जिसका असर व्यापार पर पड़ रहा है. व्यापारियों के मुताबिक लॉकडाउन में भी इतना बुरा हाल नहीं हुआ था. जितना अब हो रहा है.

Heatwave In Haryana
Heatwave In Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 30, 2024, 11:54 AM IST

Updated : May 30, 2024, 12:06 PM IST

हरियाणा में प्रचंड गर्मी से लगा 'लॉकडाउन', व्यापारियों पर मंडराने लगा आर्थिक संकट (Etv Bharat)

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में गर्मी से हाहाकार मचा है. बुधवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 50.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हरियाणा के ज्यादातर जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार हो गया है. सूरज तो मानो आग उगल रहा है. हीटवेव के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. जिसके चलते व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. व्यापारियों को मुताबिक इस बार भयंकर गर्मी पड़ रही है. जिसका असर उनके काम पर पड़ रहा है.

हरियाणा में गर्मी से व्यापारियों को नुकसान: कुरुक्षेत्र के व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक तो ऐसा लगता है. जैसे शहर में कर्फ्यू लगा हो. पूरा बाजार सुनसान रहता है. लोग सुबह और शाम में ही खरीददारी कर रहे हैं. जिसकी वजह से उनका व्यापार 20 प्रतिशत ही रह गया है.

'गर्मी के चलते लगा लॉकडाउन': ईटीवी भारत से बातचीत में कुरुक्षेत्र के ग्रॉसरी स्टोर संचालक सुमित ने बताया कि वो पिछले 10 सालों से ग्रॉसरी स्टोर चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार भयंकर गर्मी पड़ रही है. जिसकी वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे. इसका असर उनके व्यापार पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इतना बुरा हाल तो लॉकडाउन के वक्त भी नहीं हुआ था. लॉकडाउन में खरीदारी के लिए एक समय निर्धारित था. जिसमें काम चल जाता था.

80 प्रतिशत तक सेल घटी: ग्रॉसरी स्टोर संचालक ने कहा कि अब तो लॉकडाउन से भी बुरा हाल है. लोग अब दिख ही नहीं रहे हैं. सड़कें पूरी तरह सुनसान पड़ी हैं. अब तो लॉकडाउन से भी ज्यादा बुरा हाल है. व्यापारी ने कहा कि हम 12 से 13 घंटे स्टोर खोलकर रखते हैं, लेकिन दो या तीन घंटे ही काम खुला रहता है. जिसके चलते उनका काम काफी प्रभावित हो रहा है, उन्होंने कहा कि पहले की बजाय काम केवल 20% ही रह गया है. उन्हें 80 प्रतिशत नुकसान हो रहा है.

किराना स्टोर संचालक चेतन ने कहा कि गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोग खाने-पीने की चीजें भी कम ही खरीद रहे हैं. गर्मी की वजह से लोग उतना ही सामान खरीद रहे हैं. जितनी उन्हें जरूरत है. क्योंकि कोई भी गर्मी से ज्यादा देर नहीं रहना चाहता. पहले दुकान में ग्राहक ठहरता था. वो दो चीजें ज्यादा ले जाता था. अब तो बस सुबह और शाम का व्यापार रह गया है. उन्होंने बताया कि उनकी सेल 20 से 30 परसेंट ही रह गई है.

उन्होंने कहा कि लोग 10 बजे बजे के बाद स्टोर पर सामान लेने के लिए नहीं आते, तो वहीं शाम के 6 के बाद ही सामान लेने के लिए स्टोर पर लोग आते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनी दुकान या स्टोर को किराये पर लिया है. उनको अपना किराया निकलना भी बहुत मुश्किल हो रहा है. इसका मुख्य कारण यही है इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी हो रही है. जिसके चलते लोग अपने घरों में ही बैठने को मजबूर हैं.

आर्थिक संकट का खतरा: कॉस्मेटिक की दुकान करने वाले सौरव ने बताया कि आप में बाजार में कहीं भी घूम कर देख लो आपको बाजार में बहुत ही कम लोग दिखाई देंगे, गर्मी की वजह से काम धंधा बिल्कुल ठप हो गया है, जब उनकी सेल 10000 एक दिन की होती थी अब वह केवल 2 से ₹3000 की सेल रह गई है, उन्होंने कहा कि वह भी पिछले काफी वर्षों से यह काम करते आ रहे हैं लेकिन इतनी गर्मी उन्होंने भी पहले कभी नहीं देखी, ग्राहकों के भी मजबूरी है कि इतनी गर्मी में निकलना मुश्किल हो रहा है, जिसके चलते सभी प्रकार के काम धंधा में मंदी छाई हुई है.

गर्मी से आमजन परेशान: दुकानदार मनजीत ने कहा कि प्रकृति के आगे कौन खड़ा हो सकता है. इतनी गर्मी पड़ रही है, तो उसमें कोई कुछ नहीं कर सकता, लेकिन सावधानी जरूर कर सकते हैं. लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता है, इसलिए वो घर से बाहर नहीं निकल रहे. उन्होंने कहा कि दुकानदारों के द्वारा इकट्ठा होकर मीठे और ठंडे पानी की छबील भी लगाई जा रही है, ताकि इस गर्मी से ग्राहकों को थोड़ी राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में रिकॉर्डतोड़ गर्मी, सूरज के टॉर्चर से लोगों का हाल बेहाल, सिरसा के बाद महेंद्रगढ़ में पारा "हाफ सेंचुरी" को बेताब - Heatwave in Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा वालों के लिए बुरी खबर, गिरानी होगी बिल्डिंग की चौथी मंजिल, आदेश जारी - Ban on Fourth Floor in Haryana

Last Updated : May 30, 2024, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details