कुरुक्षेत्र: हरियाणा में गर्मी से हाहाकार मचा है. बुधवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 50.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हरियाणा के ज्यादातर जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार हो गया है. सूरज तो मानो आग उगल रहा है. हीटवेव के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. जिसके चलते व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. व्यापारियों को मुताबिक इस बार भयंकर गर्मी पड़ रही है. जिसका असर उनके काम पर पड़ रहा है.
हरियाणा में गर्मी से व्यापारियों को नुकसान: कुरुक्षेत्र के व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक तो ऐसा लगता है. जैसे शहर में कर्फ्यू लगा हो. पूरा बाजार सुनसान रहता है. लोग सुबह और शाम में ही खरीददारी कर रहे हैं. जिसकी वजह से उनका व्यापार 20 प्रतिशत ही रह गया है.
'गर्मी के चलते लगा लॉकडाउन': ईटीवी भारत से बातचीत में कुरुक्षेत्र के ग्रॉसरी स्टोर संचालक सुमित ने बताया कि वो पिछले 10 सालों से ग्रॉसरी स्टोर चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार भयंकर गर्मी पड़ रही है. जिसकी वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे. इसका असर उनके व्यापार पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इतना बुरा हाल तो लॉकडाउन के वक्त भी नहीं हुआ था. लॉकडाउन में खरीदारी के लिए एक समय निर्धारित था. जिसमें काम चल जाता था.
80 प्रतिशत तक सेल घटी: ग्रॉसरी स्टोर संचालक ने कहा कि अब तो लॉकडाउन से भी बुरा हाल है. लोग अब दिख ही नहीं रहे हैं. सड़कें पूरी तरह सुनसान पड़ी हैं. अब तो लॉकडाउन से भी ज्यादा बुरा हाल है. व्यापारी ने कहा कि हम 12 से 13 घंटे स्टोर खोलकर रखते हैं, लेकिन दो या तीन घंटे ही काम खुला रहता है. जिसके चलते उनका काम काफी प्रभावित हो रहा है, उन्होंने कहा कि पहले की बजाय काम केवल 20% ही रह गया है. उन्हें 80 प्रतिशत नुकसान हो रहा है.
किराना स्टोर संचालक चेतन ने कहा कि गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोग खाने-पीने की चीजें भी कम ही खरीद रहे हैं. गर्मी की वजह से लोग उतना ही सामान खरीद रहे हैं. जितनी उन्हें जरूरत है. क्योंकि कोई भी गर्मी से ज्यादा देर नहीं रहना चाहता. पहले दुकान में ग्राहक ठहरता था. वो दो चीजें ज्यादा ले जाता था. अब तो बस सुबह और शाम का व्यापार रह गया है. उन्होंने बताया कि उनकी सेल 20 से 30 परसेंट ही रह गई है.