बांकुरा (मणिपुर) : मणिपुर में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 थी. बुधवार शाम करीब 7 बजकर 09 मिनट पर भूकंप आने पर लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं असम के कार्बी आंगलोंग में रात 9.54 बजे भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 थी. भूकंप की वजह से किसी तरह के कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCN) के अनुसार मणिपुर के विष्णुपुर जिले में 24.49 अक्षांश उत्तर और 62.74 पश्चिम देशांतर रेखा के करीब यह भूकंप आया. यही इसका केंद्र था और भूकंप की गहराई का केंद्र 25 किलोमीटर था.
इस बारे में एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, भूकंप का केंद्र मणिपुर के कामजोंग क्षेत्र में 25 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. भूकंप के झटके स्थानीय लोगों ने महसूस किए. अभी तक किसी भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भारत भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है. इससे पहले मणिपुर में 2 जून को चंदेल में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके अलावा 12 जून को मणिपुर के कामजोंग जिले में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था.