उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम धामी ने बड़े बुजुर्गों तक पहुंचाया पीएम मोदी का राम-राम, लोगों ने दिया आशीर्वाद - PM Modi - PM MODI

CM Dhami greeted people on behalf of PM Modi in khatima ऋषिकेश में गुरुवार को पीएम मोदी की रैली संपन्न होने के बाद रात को सीएम धामी खटीमा चले गए थे. आज सीएम धामी जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो वो लोगों से मिलते दिखे. इस दौरान वो लोगों को नमस्ते, राम-राम कहते देखे गए. सीएम ये भी कहते सुने गए कि पीएम मोदी जी ने आपको नमस्कार, राम-राम भेजा है. क्या है ये पूरा माजरा, जानिए इस खबर में.

PM Modi
पीएम मोदी समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 9:39 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 9:49 AM IST

सीएम धामी ने बड़े बुजुर्गों तक पहुंचाया पीएम मोदी का प्रणाम

खटीमा:गुरुवार को ऋषिकेश में पीएम मोदी की रैली हुई थी. रैली के दौरान पीएम मोदी ने लोगों को दो पर्सनल काम सौंपे थे. पहला काम गांव शहर के मंदिरों में नमन करके उनके लिए आशीर्वाद मांगना था. दूसरा काम गांव के बड़े-बुजुर्गों को उनकी ओर से प्रणाम, राम-राम कहकर दुआएं लेना था. सीएम धामी ने आज पीएम मोदी का संदेश बड़े-बुजुर्गों तक पहुंचाया.

बड़े-बुजुर्गों तक पहुंचा पीएम मोदी का प्रणाम:खटीमा में मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बड़े बुजुर्गों तक पीएम मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया. खटीमा में प्रातः काल की सैर पर बड़े-बुजुर्गों से मिलते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड से विशेष लगाव और जुड़ाव को लेकर चर्चा भी की. दरअसल ऋषिकेश में गुरुवार को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़े बुजुर्गों तक उनकी राम-राम पहुंचाने का अनुरोध किया था.

सीएम धामी ने लोगों तक पहुंचाया पीएम का संदेश:खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह की सैर के दौरान स्थानीय जनता से भेंट की. उनका हाल चाल पूछा और बड़े बुजुर्गों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया. मुख्यमंत्री ने लोगों से लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह भी किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई कार्य सौंपते हैं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अगुवाई करके उस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में जुट जाते हैं.

ऋषिकेश की रैली में पीएम ने किया था अनुरोध:बीते गुरुवार को ऋषिकेश में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत अनुरोध किया था. वह अनुरोध था, घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों को मोदी जी का प्रणाम और राम-राम कहना. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा था कि बड़ों का अशीर्वाद मेरे लिए ऊर्जा है. साथ ही नवरात्रि का पर्व चल रहा है, उत्तराखंड में देवी-देवताओं की महिमा होती है. अपने-अपने क्षेत्र के देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर शीश नवा कर मेरी तरफ से प्रणाम करना है.

खटीमा के बुजुर्गों ने दिया पीएम मोदी को आशीर्वाद:ऋषिकेश की जनसभा के समापन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे खटीमा पहुंचे. जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिया. आज सुबह खटीमा में सैर के दौरान मुख्यमंत्री धामी राह चलते कई लोगों से मिले. खासतौर पर बड़े बुजुर्गों से मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपको प्रणाम और राम-राम कहा है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के उत्तराखंड से विशेष लगाव और जुड़ाव को लेकर भी लोगों से चर्चा की. जनता ने भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रणाम को सहर्ष स्वीकार कर मुख्यमंत्री धामी को आशीष दिया.
ये भी पढ़ें:

  1. पीएम मोदी ने उत्तराखंड की जनता को सौंपे अपने दो पर्सनल काम, कहा- घर-घर जाकर जरूर करना
  2. 'दाणा सयाणू दीदी, भुली तैं मेरू प्रणाम'...हुड़का बजाकर पहाड़ से जुड़े पीएम, कांग्रेस को बताया विकास विरोधी, तिरंगा सुरक्षा की गारंटी
  3. चुनावी शोर के बीच पीएम मोदी ने खेला गेम, कहा- आपको क्या लगता है ?
Last Updated : Apr 12, 2024, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details