धनबादःडुमरी विधायक जयराम महतो गुरुवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद पहुंचे. उन्होंने यूनिवर्सिटी पहुंचकर पीएचडी की तीसरी वार्षिक रिपोर्ट सबमिट किया. बता दें कि विधायक जयराम बीबीएमकेयू से अंग्रेजी में पीएचडी कर रहें हैं.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक जयराम ने कहा कि राज्यवासी मुझे एक नई उम्मीद के साथ देख रहे हैं. हमारी विचारधारा ही 11 लाख वोट के पीछे का बैंक ग्राउंड है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही विचारधारा का निर्माण होता है. मुझे लगता है कि शिक्षा से ही आप आगे और बेहतर कर सकते हैं.
बुधवार को बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि थी. पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अकेले ही बलियापुर पहुंचे थे. इस पर उन्होंने कहा कि बलियापुर मेरा सिंपैथी वाला क्षेत्र है. अगर लोगों को पता चलता तो तीन घंटे का लॉस होता और हम नहीं चाहते की परीक्षा के समय में टाइम बर्बाद करें. इसलिए बगैर किसी कार्यकर्ता के ही हम बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर शामिल हुए थे. 15 मिनट ही हम मौके पर रुके और माल्यार्पण के बाद वापस लौट गए.
विधायक जयराम महतो ने आगे कहा कि वे पिछले चार दिनों से पढ़ाई में व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने अपने सेक्रेटरी को बता रखा है कि अगर कोई बड़ी समस्या हो तो उन्हें जरूर बताएं, ताकि वे उसका समाधान कर सकें. उन्होंने कहा कि आजकल वह लगभग 30 प्रतिशत कॉल ही रिसीव करते हैं. साथ ही मुलाकातियों को परीक्षा के बाद मिलने का समय दिया है.
उन्होंने कहा कि पीएचडी की तीसरी वार्षिक रिपोर्ट जमा करने के बाद आज से वह फिर क्षेत्र में कार्य में लग जाएंगे. अगले वार्षिक रिपोर्ट के लिए कन्क्लूजन सबमिट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरा रजिस्ट्रेशन 2021 का है. पहले सबमिशन 2022 में हुआ है. अगला सबमिशन 2025 में होगा और इसका फाइनल 2026 तक पूरा हो पाएगा.