पुणे:महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर महिला ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को जलाने की कोशिश की है. घटना जिले के विश्राम बाग की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम (5 जून) विश्राम बाग थाना क्षेत्र में नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी. उसी वक्त नशे में धुत एक बाइक सवार वहां से गुजरा. चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने नशे में धुत एक बाइक सवार को रोका.
इस संबंध में विश्राम बाग पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपाली भुजबल ने कहा कि, ट्रैफिक पुलिस ने नशेड़ी बाइक सवार को रोका और जांच के लिए ट्रैफिक पुलिस थाने ले आई. इस पर बाइक सवार नाराज हो गया. इस दौरान पुलिस और उसके बीच बहस हो गई. चेकिंग के दौरान नशे में धुत व्यक्ति ने गुस्से में महिला पुलिस अधिकारी और अन्य पुलिस वालों पर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगाने का प्रयास किया. साथ में मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय पर सावधानी बरती और आरोपी और महिला पुलिस अधिकारी को हटा दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम संजय फकीरा साल्वे (32) है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.