दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे में चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस अधिकारी पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार - Pune Traffic Police - PUNE TRAFFIC POLICE

PUNE TRAFFIC POLICE: पुलिस के मुताबिक, शराब पीकर बाइक चलाने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान बाइक सवार नशेड़ी ने ट्रैफिक पुलिस वालों पर पेट्रोल डालकर उन्हें जलाने की कोशिश की.

ETV Bharat
फोटो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 3:49 PM IST

पुणे:महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर महिला ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को जलाने की कोशिश की है. घटना जिले के विश्राम बाग की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम (5 जून) विश्राम बाग थाना क्षेत्र में नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी. उसी वक्त नशे में धुत एक बाइक सवार वहां से गुजरा. चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने नशे में धुत एक बाइक सवार को रोका.

इस संबंध में विश्राम बाग पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपाली भुजबल ने कहा कि, ट्रैफिक पुलिस ने नशेड़ी बाइक सवार को रोका और जांच के लिए ट्रैफिक पुलिस थाने ले आई. इस पर बाइक सवार नाराज हो गया. इस दौरान पुलिस और उसके बीच बहस हो गई. चेकिंग के दौरान नशे में धुत व्यक्ति ने गुस्से में महिला पुलिस अधिकारी और अन्य पुलिस वालों पर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगाने का प्रयास किया. साथ में मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय पर सावधानी बरती और आरोपी और महिला पुलिस अधिकारी को हटा दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम संजय फकीरा साल्वे (32) है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, नशेड़ी ने ट्रैफिक पुलिस वालों पेट्रोल फेंकने के बाद लाइटर से जलाने की कोशिश की. हालांकि, आरोपी ने लाइटर उल्टा पकड़ रखा था, जिसके कारण लाइटर से चिंगारी नहीं निकली. मौका लगते ही पुलिस ने नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:शराबी पति ने दांत से काट दी पत्नी की नाक, महिला ने लिखाया मुकदमा, बोली- उनका भी यही हाल किया जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details