पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में ड्रग्स का गोरखधंधा तेजी फैल रहा है. पिछले कुछ महीनों में पुणे शहर से करोड़ों रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. एक बार फिर ड्रग्स को लेकर पुणे चर्चा में हैं. दरअसल, पुणे में एफसी रोड स्थित एक मशहूर होटल में ड्रग्स बेची जा रही थी.
पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया है. क्राइम ब्रांच ने 'लिक्विड लीजर लाउंज' होटल के मालिक को भी हिरासत में लियाहै. होटल का एक मैनेजर और एक कर्मचारी भी पुलिस हिरासत में है. हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान संतोष कामठे, रवि माहेश्वरी, मानस मलिक, योगेंद्र और शर्मा के रूप में हुई है.
चौंकाने वाली बात यह है कि पुणे से करोड़ों की ड्रग्स जब्त की गई थी और अब यह धड़ल्ले से बिक रही है. मशहूर होटल में धड़ल्ले से ड्रग्स की बिक्री का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी दंग रह गई. होटल में पार्टी के दौरान कुछ युवक बाथरूम में ड्रग्स लेते पाए गए. बताया गया है कि कई नाबालिग बच्चे शराब पी रहे हैं.