कोलकाता : टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लि. ने सोमवार को अपना पहला चालक-रहित मेड-इन-इंडिया ट्रेनसेट बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की येलो लाइन को सौंप दिया. यह देश में शहरी परिवहन व्यवस्था में मील का पत्थर है. कंपनी ने पश्चिम बंगाल के उत्तरपारा में अपनी मेट्रो विनिर्माण सुविधा में ट्रेनसेट ( इंजन और बॉगी के साथ) का विनिर्माण किया.
स्टेनलेस स्टील बॉडी वाली स्वचालित ट्रेन, इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी को बेंगलुरु के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले 18 किलोमीटर के मार्ग पर दौड़ेगी. समारोह में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स की सराहना की.
उन्होंने कहा, ‘‘... हमारा मेट्रो परिचालन 1,000 किलोमीटर को पार कर गया है. यह भारत की शहरी परिवहन व्यवस्था में मील का पत्थर है... भारत अब मेट्रो रेल में विश्वस्तर पर तीसरे स्थान पर है. हमारा लक्ष्य पांच साल के भीतर अमेरिका को पीछे छोड़ना है.’’