दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेक इन इंडिया ट्रेनसेट : बेंगलुरु में चालक रहित मेट्रो ट्रेन, टीटागढ़ रेल ने किया डेवलप - DRIVERLESS METRO IN BANGALURU

टीटागढ़ रेलवे ने बेंगलुरु मेट्रो को देश का पहला चालक रहित मेट्रो ट्रेन सौंपा. यह मेक इन इंडिया ट्रेनसेट है.

metro train
मेट्रो ट्रेन (फाइल फोटो) (BMRC)

By PTI

Published : Jan 6, 2025, 7:46 PM IST

कोलकाता : टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लि. ने सोमवार को अपना पहला चालक-रहित मेड-इन-इंडिया ट्रेनसेट बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की येलो लाइन को सौंप दिया. यह देश में शहरी परिवहन व्यवस्था में मील का पत्थर है. कंपनी ने पश्चिम बंगाल के उत्तरपारा में अपनी मेट्रो विनिर्माण सुविधा में ट्रेनसेट ( इंजन और बॉगी के साथ) का विनिर्माण किया.

स्टेनलेस स्टील बॉडी वाली स्वचालित ट्रेन, इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी को बेंगलुरु के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले 18 किलोमीटर के मार्ग पर दौड़ेगी. समारोह में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स की सराहना की.

उन्होंने कहा, ‘‘... हमारा मेट्रो परिचालन 1,000 किलोमीटर को पार कर गया है. यह भारत की शहरी परिवहन व्यवस्था में मील का पत्थर है... भारत अब मेट्रो रेल में विश्वस्तर पर तीसरे स्थान पर है. हमारा लक्ष्य पांच साल के भीतर अमेरिका को पीछे छोड़ना है.’’

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी ने कहा कि ट्रेन में उन्नत स्वचालन प्रणाली है जो इसे चालक-रहित मोड में संचालन को सक्षम बनाती है. कंपनी ने कहा, ‘‘यह बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन के लिए पूरी तरह से भारत में विनिर्मित पहली मेट्रो ट्रेन और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लि. द्वारा पहला स्टेनलेस स्टील ट्रेनसेट है... यह प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ स्वदेशीकरण में भारत की प्रगति और वैश्विक रेल विनिर्माण केंद्र के रूप में इसकी बढ़ती भूमिका को दर्शाता है’’

टीटागढ़ अप्रैल तक येलो लाइन पर दो और ट्रेनसेट वितरित करेगी और सितंबर, 2025 तक प्रति माह दो ट्रेन वितरित करने के लिए उत्पादन बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें:मेट्रो से सफर करने वालों को झटका! 40 से 45 प्रतिशत महंगा होगा सफर, जानें क्यों बढ़ रहा किराया?

ABOUT THE AUTHOR

...view details