छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर टेकलगुड़ा एनकाउंटर केस में इनामी नक्सली गिरफ्तार - सुकमा

Bijapur Tekalguda encounter बीजापुर और सुकमा के बॉर्डर टेकलगुड़ा में हुए नक्सली अटैक में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सिक्योरिटी फोर्स ने एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आया नक्सली साल 2021 के टेकलगुड़ा मुठभेड़ में शामिल रहा है. Naxalite arrested in Bijapur

Bijapur Tekalguda encounter
बीजापुर टेकलगुड़ा एनकाउंटर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 10:27 PM IST

बीजापुर टेकलगुड़ा एनकाउंटर

सुकमा: टेकलगुड़ा मुठभेड़ में शामिल खूंखार नक्सली को सुरक्षाबलों ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. नक्सली का नाम शंकर उर्फ मंगू मुचाकी है. यह सुरक्षाबलों को देखकर जगरगुंडा में छिपने की कोशिश कर रहा था. तभी पुलिस की टीम ने इसे धर दबोचा. यह नक्सल संगठन में बासागुड़ा एलओएस कमांडर के तौर पर तैनात है.

गिरफ्तार नक्सली पर पांच लाख का इनाम: सुरक्षाबलों की गिरफ्त में आए नक्सली शंकर उर्फ मंगू मुचाकी पर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.साल 2021 में बीजापुर और सुकमा के बॉर्डर पर स्थित टेकलगुड़ा में नक्सली अटैक में 22 जवान शहीद हुए थे. इस घटना में नक्सली शंकर शामिल था. जिसे पुलिस ने मंगलवार को धर दबोचा.

"नक्सल उन्नमूलन अभियान के तहत जगरगुंडा थाने से DRG और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मंगलवार को सर्चिंग पर निकली. इस दौरान जैसे ही टीम तोलेवर्ती-कुन्देड़ में पहुंची. सर्चिंग अभियान के दौरान दोनों गांव के बीच जंगल में जवानों को देख संदिग्ध नक्सली छिपने की कोशिश करने लगा.पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम शंकर उर्फ मंगू मुचाकी बताया. जो नक्सल संगठन में बासागुड़ा एलओएस कमांडर के रूप में सक्रिय था. जिसके बाद गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ थाना जगरगुंडा में कार्रवाई की गई. गिरफ्त में आया नक्सल तोलेवर्ती पटेलपारा सुकमा का निवासी है": रजत नाग, डीएसपी, सुकमा

कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहा नक्सली शंकर: गिरफ्तार नक्सली साल 2009 से नक्सल संगठन में जुड़ा हुआ है. 15 साल से वह कई नक्सली वारदात को अंजाम देता आया है. जगरगुंडा और बीजापुर में उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं. गिरफ्त में आया नक्सली साल 2021 में टेकलगुडेम में हुए नक्सली घटना में शामिल रहा है. इस घटना में 22 जवानों की शहादत हुई थी. साल 2021 में चिन्नातर्रेम में पुलिस जवानों पर हुए फायरिंग की घटना में भी यह शामिल था. इस घटना में दो जवान शहीद हुए थे. साल 2023 में चिन्नागेलूर में शंकर ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी.

बीजापुर के जांगला में दो नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद, नक्सली स्मारक ध्वस्त

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में सीएएफ जवान घायल, जवान को एयरलिफ्ट करने की तैयारी

पांच लाख के इनामी नक्सली समेत तीन का सरेंडर, बीजापुर में पुनर्वास नीति से हुए प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details