पलक्कड़: केरल में 20 नवंबर को होने वाले पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. खबर के मुताबिक,पार्टी के असंतुष्ट नेता संदीप जी वारियर ने शनिवार को बीजेपी को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. केपीसीसी प्रमुख के सुधाकरन और विपक्ष के नेता वीडी सतीसन समेत कांग्रेस नेताओं ने पलक्कड़ में पार्टी कार्यालय में शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया.
कांग्रेस नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संदीप ने कहा कि, वे 'मोहब्बत की दुकान' की सदस्यता ले रहे हैं." इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जम कर निशाना साथा. संदीप ने दावा किया कि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन पार्टी से उनके बाहर निकलने का मुख्य कारण थे.
उन्होंने कहा, "के सुरेंद्रन और उनकी टीम ही एकमात्र कारण हैं, जिसकी वजह मैं कांग्रेस में शामिल हुआ." उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ कथित समझौतों के कारण उनका भाजपा से मोहभंग हो गया था.