संबलपुर: संबलपुर जिले के हीराकुद इलाके में डायरिया फैलने की सूचना मली है. पिछले 3 दिनों में हीराकुद सरकारी अस्पताल और बुर्ला VIMSAR अस्पताल में 127 मरीज भर्ती किए गए.
आरोप है कि डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हीराकुद इलाके के कालूपाड़ा, गौड़पाड़ा, गुरुद्वारापाड़ा न्यू मार्केटपाड़ा में डायरिया फैल गया है. सभी मरीजों को हीराकुद सरकारी अस्पताल और बुर्ला VIMSAR अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हीराकुद सरकारी अस्पताल के अनुसार 21 मार्च को 36 मरीज भर्ती किए गए. 22 मार्च को 42 मरीज और 23 मार्च को 49 मरीजों को भर्ती किया गया.
इनमें से गंभीर मरीजों को VIMSAR मेडिकल सेंटर में शिफ्ट किया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दूषित पानी के कारण डायरिया फैल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक मरीजों का ब्लड प्रेशर और पल्स रेट सामान्य नहीं है. इसलिए उनके शरीर में पानी की मात्रा कम होती जा रही है. गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 में भी हीराकुद में डायरिया फैला था. तब हीराकुद के मोहम्मदपुर इलाके में डायरिया फैला था.