रांचीः झारखंड में पहली बार अफीम की फसल के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के कड़े निर्देश के बाद पूरा पुलिस महकमा अफीम की खेतों के पीछे पड़ा हुआ है.
पुलिस ने मात्र 15 दिनों के भीतर 10 एकड़ से ज्यादा भूमि में लगे अफीम की फसल को रौंद दिया गया है. केवल खूंटी जिला में ही पांच दिनों के भीतर 44 एकड़ अफीम नष्ट किया गया है. वहीं झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने भी बड़ा स्पष्ट कर दिया है कि जो पुलिस वाले अफीम तस्करों का सहयोग कर रहे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ट्रैक्टर से लेकर जेसीबी तक लगाया गया
झारखंड की राजधानी रांची के अलावा खूंटी, हजारीबाग, लातेहार, पलामू और चतरा अफीम माफिया के लिए बेहद उपजाऊ जिला हुआ करते थे. ग्रामीणों का सहयोग लेकर अफीम माफिया घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में एकड़ की एकड़ जमीन पर अफीम की फसल उगाते थे. इस साल भी झारखंड में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की गई है लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है.
डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश के बाद इस बार पुलिस अफीम के तैयार होने का इंतजार नहीं कर रही है बल्कि जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर जंगलों में घुस चुकी है. जहां जहां अफीम की फसल नजर आ रही है उसे नेस्तानाबूद कर दिया जा रहा है. पुलिस इतनी सजग हो गई है कि जहां उन्हें यह पता चल रहा है कि अफीम का बीज बोया गया है उस खेत में भी ट्रैक्टर चलाकर उसे बर्बाद किया है. पुलिस की इस लगातार चल रही कार्रवाई से अफीम माफिया को अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है.
पुलिस अफसरों पर भी रखी जा रही नजर
यह सभी जानते हैं कि बिना पुलिस की मदद के अफीम माफिया अफीम की खेती करने में कामयाब नहीं हो पाते हैं. लेकिन झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता नशे के तस्करों के खिलाफ नो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रहे हैं. डीजीपी ने बताया कि मैंने स्पेसल ब्रांच के आईजी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अफीम माफिया से मिलीभगत रखने वाले पुलिस अफसरों का पता लगाएं. डीजीपी ने बड़े ही कड़े शब्दों में कहा कि मैं वैसे किसी भी पुलिस अफसर को छोडूंगा नहीं जो अफीम तस्करों से मिलीभगत करते होंगे.
डीजीपी के कड़े तेवर से रेस है पुलिस
डीजीपी के कड़े तेवर देखकर जिन जिलों में अफीम की खेती हो रही थी वहां के पुलिस अधीक्षक खुद एक्टिव हो गए हैं. लगातार अफीम के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है आंकड़े और तस्वीर बता रहे हैं कि किस कदर इस साल भी अफीम माफिया फसल की बीज बोने में कामयाब हो गए हैं. लेकिन इस बार अफीम माफिया को भारी नुकसान हो रहा है. जंगलों और बीहड़ों में पुलिस की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर उतर चुकी है और हर दिन लगभग तीन से चार एकड़ की खेती नष्ट की जा रही है.
खूंटी में 13 दिसंबर से अभियान जारी, 44 एकड़ अफीम की फसल नष्ट
झारखंड का खूंटी जिला अफीम की फसल को लेकर काफी बदनाम है. लेकिन लगता है इस बार अफीम नष्ट करने के मामले में यह जिला अव्वल होगा. 13 दिसंबर को को खूंटी थाना के ग्राम ओंड्रा में 1 एकड़, अड़की थाना अंतर्गत धोबा कदमडीह में 02 एकड़, जोरको में 03 एकड़, मुरहू थाना के बागमा में 1.8 एकड़, मरांगहदा में 1 एकड़, सायको थाना के जिलिंगकेला में 3.5 एकड़ में अवैध अफीम कि खेती को विनष्ट किया गया.
14 दिसंबर को खूंटी थानान्तर्गत ग्राम सिम्बुकेल में 1 एकड़, अड़की थानान्तर्गत ग्राम शर्माली में 02 एकड़, मरांगहदा थानान्तर्गत चन्डोर में 1.5 एकड़, सायको थानान्तर्गत सलगा में 02 एकड़, मुरहू थानान्तर्गत ग्राम मलियादा में 02 एकड़ में अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया. जबकि 15 दिसंबर को खूंटी थाना के ग्राम बुद्धूडीह में 1.5 एकड़, मुरहू थाना के कटहलटोली में 4 एकड़, अड़की थाना के लेंबेद में 05 एकड़, सायको थाना अंतर्गत 2.5 एकड़, मरांगहदा के पुतिदा 1 एकड़ एकड़ में अवैध अफीम की फसल को विनष्ट किया.
खूंटी पुलिस ने 16 दिसंबर को भी अफीम के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें खूंटी थाना के ग्राम कामान्ता में 1 एकड़, मुरहू थाना के सांडीगांव में करीब 5 एकड़, अड़की थाना के रायकुटी रुमुचु में 2.1 एवं बारीडीह में 2.5 एकड़, सायको थाना के सपारोम एवं भुरसु में 2 एकड़, मरांगहदा के दिरीगाढ़ा 1.5 एकड़ में अवैध अफीम की फसल को विनष्ट किया.
यह अभियान अभी थमेगा नहीं क्योंकि पुलिस के पास अभी-भी एकड़ की एकड़ में अफीम के फसल होने की जानकारी मिली है, जिनको नष्ट करना अभी बाकी है. खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि खूंटी में जहां-जहां अफीम की खेती की सूचना मिली है वहां अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी कीमत पर भी अफीम लगी एक भी खेत को छोड़ा नहीं जाएगा.
पलामू में आफत में अफीम माफिया
झारखंड के पलामू में भी अफीम के खिलाफ जोरदार कार्रवाई चल रही है. आलम यह है कि इस जिला में भी अफीम तस्करों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है. पलामू पुलिस कप्तान रीष्मा रमेशन ने बताया कि पलामू में आज की तारीख में भी नशे के तस्करों के द्वारा उगाई गयी अफीम की फसल को नष्ट किया जा रहा.
आंकड़ों पर नजर डालें तो 14 दिसंबर को पलामू के मनातू थाना अंतर्गत ग्राम सीदका के वन क्षेत्र में करीब 10 एकड़ और सिकनी के वन क्षेत्र में करीब 5 एकड़ अफीम की खेती को वन विभाग मनातू की टीम के साथ मिलकर विनष्ट किया गया.
15 दिसंबर को मनातू थाना अंतर्गत ग्राम सरगुजा टोला कर्मतांड में वन क्षेत्र में लगे चार एकड़ पोस्ता की खेती को विनष्ट किया गया. 15 दिसंबर को ही पांकी थाना अंतर्गत हेडूम पहाड़ के नीचे तराई में अवैध रूप से लगे पोस्ता की खेती कुल करीब 10 एकड़ विनष्टीकरण किया गया.