दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज "IC814-द कंधार हाईजैक” पर रोक लगाने की मांग

दिल्ली हाईकोर्ट में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज "IC814-द कंधार हाईजैक” के खिलाफ याचिका दायर की गई है. अदालत से वेब सीरीज पर रोक लगाने की

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2024, 9:14 PM IST

नई दिल्ली:अदालत से नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज "IC814-द कंधार हाईजैक” पर रोक लगाने की मांग की गई है. दिल्ली हाईकोर्ट में सुरजीत सिंह यादव ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि आतंकवादियों को हिंदू नाम देकर उनकी वास्तविक पहचान को गलत नाम से पेश किया गया है. नेटफ्लिक्स की सीरीज “IC814- द कंधार हाइजैक” 1999 की घटना में शामिल आतंकवादियों की वास्तविक पहचान छिपा कर फिल्म को प्रस्तुत किया गया है.

बता दें कि वेब सीरीज “IC814- द कंधार हाइजैक” 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस विमान के अपहरण की घटना पर आधारित है. इस विमान में 154 यात्री और क्रू मेंबर्स यात्रा कर रहे थे. इस विमान को काठमांडू से दिल्ली के लिए आना था लेकिन जैसे ही विमान ने उड़ान भरी 40 मिनट के अंदर इसे आतंकियों ने हाईजैक कर लिया. हाईजैक करने वाले आतंकियों का संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हरकत-उल-मुजाहिद्दीन से था. इस विमान को अफगानिस्तान के कंधार की ओर मोड़ दिया गया जो उस समय तालिबान के नियंत्रण में था.

ये भी पढ़ें: कोचिंग हादसाः दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, पूछा- क्या कोई एमसीडी अधिकारी पकड़ा गया? पुलिस से मांगी रिपोर्ट

विमान के हाईजैक होने के बाद आठ दिन तक चले घटनाक्रम के दौरान आतंकियों ने मौलाना मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर को छोड़ने की मांग की. भारी दबाव और अपह्रत यात्रियों की जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार आतंकियों को छोड़ने पर राजी हुई थी. तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह खुद आतंकियों को छोड़ने कंधार गए थे.

वेब सीरीज “IC814- द कंधार हाइजैक” का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है जो नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज हुई है. वेब सीरीज में विजय वर्मा, नासिरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और अन्य कलाकारों ने काम किया है. इस वेब सीरीज में आतंकियों के बारे में तथ्यों को तोड़मरोड़ करने का आरोप है. इसमें आतंकियों के नाम शंकर और भोला हैं. इन नामों पर आपत्ति जताते हुए कहा गया है कि आतंकियों की वास्तविक पहचान छिपाई गई है जो इस्लामी चरमपंथी समूहों से जुड़े हुए थे. इसे लेकर एक्स पर बायकॉट नेटफ्लिक्स हैशटैग से अभियान चलाया गया था.

ये भी पढ़ें: रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सीएम केजरीवाल, सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को दी चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details