दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच झमाझम बारिश के आसार, जानिए- कब से बरसेंगे बादल - Delhi Weather Heat Red Alert - DELHI WEATHER HEAT RED ALERT

Delhi Weather Today: दिल्ली में गर्मी का प्रचंड रूप देखा जा रहा है. गर्मी से लोग घर में छिपने को मजबूर हैं. दिन के समय सड़कें सूनसान नजर आ रही है. आसमानी अंगारों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान बताता है कि अगले 7 दिन तक दिल्ली गर्मी से झुलसने वाली है, ऐसे में IMD ने बच्चों, बूढ़ों और कमजोर व्यक्तियों को घर में रहने की सलाह दी है.

दिल्ली में गर्मी से त्राहि माम
दिल्ली में गर्मी से त्राहि माम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 9:20 AM IST

Updated : May 20, 2024, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर भारत इस वक्त आसमानी आग से झुलस रहा है और दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. हालांकि बारिश के भी आसार हैं, लेकिन इसके लिए एक हफ्ते इंतजार करना होगा. रविवार को दिल्ली के नजफनढ़ का तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, ये इस साल देश में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, इसके बाद आगरा में 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में 23 मई तक रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में 19 मई से 23 मई तक के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज गर्म हवाएं भी चलेंगी. IMD वैज्ञानिकों के मुताबिक ये हालात अगले हफ्ते भी बने रहने वाले हैं, गर्मी और लू का प्रचंड प्रकोप राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा.

आज कैसा है दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. जबगि शनिवार को तापमान 43.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, तो शुक्रवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में सबसे अधिक तापमान नजफगढ़ में 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

गर्मी की वजह से स्कूल बंद
गर्मी के प्रकोप की वजह से अधिकतर स्कूल गर्मी की छुट्टियों के कारण बंद हैं. गाजियाबाद में जिला मजिस्ट्रेट ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. रविवार को गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

इस हफ्ते गर्मी से राहत नहीं
आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि इस सप्ताह गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, गर्मी शुष्क हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 32 डिग्री, गुरुग्राम में 32 डिग्री, गाजियाबाद में 31 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 32 डिग्री और नोएडा में 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी घातक गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके बाद 22 और 23 मई को ऑरेंज अलर्ट है.

दिल्ली में वोटिंग के दिन भी प्रचंड गर्मी!
दिल्ली में 25 मई यानी वोट के दिन तक तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच रह सकता है. यानि दिल्ली में मतदान वाले दिन भी भीषण गर्मी के आसार हैं.

घर से बाहर निकलने से बचें- IMD
आईएमडी ने सात दिनों का पूर्वानुमान भी जारी किया, जिसमें IMD ने भीषण गर्मी की लहर के कारण "कमजोर लोगों के लिए अधिक देखभाल" सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. इस कहा गया है कि कि सभी उम्र के लोगों में गर्मी से संबंधित बीमारी और हीट स्ट्रोक होने की अधिक संभावना है, लेकिन कमजोर व्यक्तियों के लिए ये एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चिंता है. IMD ने बुजुर्गों, बच्चों और पुरानी बीमारी वाले लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताई है.

कैसे ही दिल्ली की हवा?
केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 222 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI 195, गुरुग्राम में 225, गाजियाबाद में 198, ग्रेटर नोएडा में 292, नोएडा में 246 अंक बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 317, द्वारका में 336, जहांगीरपुरी में 320, आनंद विहार में 305 अंक बना हुआ है राजधानी दिल्ली के 21 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 237 डीटीयू में 247, आईटीओ में 237, आरके पुरम में 220, पंजाबी बाग में 216, नॉर्थ कैंपस डीयू में 206, मथुरा रोड में 261, द्वारका सेक्टर 8 में 258, पटपड़गंज में 253, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 206, अशोक विहार में 230, रोहिणी में 256, नरेला में 294, ओखला फेस टू में 205, बवाना में 250, श्री अरविंदो मार्ग में 206, पूषा में 243, मुंडका में 299, चांदनी चौक में 248, बुराड़ी क्रॉसिंग में 249 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली के 15 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है। सिरी फोर्ट में 193, मंदिर मार्ग में 154, आया नगर में 164, लोधी रोड में 177, पुषा दिल्ली में 187, IGI एयरपोर्ट में 166, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 173, नेहरू नगर में 180, सोनिया विहार में 199, विवेक विहार में 161, नजफगढ़ में 195, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 194, इतिहास दिलशाद गार्डन में 164, लोधी रोड में 113, न्यू मोती बाग में 163 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूल 25 मई तक बंद, DM ने गर्मी के चलते लिया फैसला

ये भी पढ़ें-इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने ग्रेटर नोएडा में पड़ रही प्रचंड गर्मी के चलते,प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें-दिल्ली वालों को सात दिनों तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, पारा 44 पार

ये भी पढ़ें-दिल्ली: तेज धूप और गर्मी के बावजूद कुतुब मीनार का दीदार करने भारी संख्या में पहुंचे पर्यटक

Last Updated : May 20, 2024, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details