दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या भाजपा कर रही केजरीवाल की नकल? कैलाश गहलोत बोले- 'भाजपा वादा करती है, तो पूरा भी करती है' - DELHI VIDHAN SABHA ELECTION 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल लगा हुआ है. भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने केजरीवाल पर जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.

Kailash Gehlot
कैलाश गहलोत, बीजेपी नेता. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2025, 7:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टियों के द्वारा कई घोषणों के बाद मुफ्त रेवड़ी का मुद्दा गरमाया हुआ है. दिल्ली में पूर्वांचल वोटरों की संख्या अच्छी खासी है, इसलिए इस मुद्दे पर भी सभी पार्टियों आमने-सामने है. इन दोनों ही मुद्दों पर सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर राजनीति कर रही है. दिल्ली के पूर्व ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और आम आदमी पार्टी से पाला बदलकर भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने इस मुद्दे पर भाजपा का पक्ष रखते हुए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना से बातचीत की.

जनता का ध्यान भटका रहे हैं केजरीवालः भाजपा नेता और दिल्ली के पूर्व ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत कहना था कि अरविंद केजरीवाल विकास के नाम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों में आम आदमी पार्टी ने जितना भ्रष्टाचार किया है उसका कच्चा चिट्ठा जनता मांगेंगी, इसलिए केजरीवाल ध्यान भटकाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इन्हीं वजहों से नए नए वादे तो कर रहे हैं लेकिन अपने अबतक किये गये काम की बात नहीं कर रहे हैं.

कैलाश गहलोत, बीजेपी नेता. (ETV Bharat)

भाजपा वादा करती है तो पूरा करती हैः भाजपा अरविंद केजरीवाल सरकार मुफ्त रेवड़ी बांटने के आरोप लगाती रही है. इस चुनाव में भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया उसके बाद से भाजपा पर भी मुफ्त रेवड़ी बांटने के आरोप लग रहे हैं. केजरीवाल का कहना है कि भाजपा, आम आदमी पार्टी की नकल कर रही. इस पर कैलाश गहलोत का कहना था कि भाजपा सिर्फ वादा नहीं करती हर वादा को पूरा करती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी हमेशा दिल्ली और पंजाब में वादा करती रही मगर पूरी नहीं करती. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के वोटर्स का जिस तरह अपमान किया गया है, इस बार के चुनाव में पूर्वांचल वोटर्स उनका साथ नहीं देंगे. भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा. (ETV Bharat)

दिल्ली में कब है चुनावः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने की कोशिश में जुटी है तो वहीं, बीजेपी और कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है. राजनीतिक घमासान मचा है. सभी दल ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने जो संकल्प पत्रा जारी किया है उसमें आम आदमी पार्टी की तर्ज पर कई लुभावने वादे किये हैं.

इसे भी पढ़ेंः'महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, LPG सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी'; ...दिल्ली चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी

इसे भी पढ़ेंःभाजपा के संकल्प पत्र को अरविंद केजरीवाल ने बताया AAP का कॉपी पेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details