नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टियों के द्वारा कई घोषणों के बाद मुफ्त रेवड़ी का मुद्दा गरमाया हुआ है. दिल्ली में पूर्वांचल वोटरों की संख्या अच्छी खासी है, इसलिए इस मुद्दे पर भी सभी पार्टियों आमने-सामने है. इन दोनों ही मुद्दों पर सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर राजनीति कर रही है. दिल्ली के पूर्व ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और आम आदमी पार्टी से पाला बदलकर भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने इस मुद्दे पर भाजपा का पक्ष रखते हुए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना से बातचीत की.
जनता का ध्यान भटका रहे हैं केजरीवालः भाजपा नेता और दिल्ली के पूर्व ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत कहना था कि अरविंद केजरीवाल विकास के नाम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों में आम आदमी पार्टी ने जितना भ्रष्टाचार किया है उसका कच्चा चिट्ठा जनता मांगेंगी, इसलिए केजरीवाल ध्यान भटकाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इन्हीं वजहों से नए नए वादे तो कर रहे हैं लेकिन अपने अबतक किये गये काम की बात नहीं कर रहे हैं.
भाजपा वादा करती है तो पूरा करती हैः भाजपा अरविंद केजरीवाल सरकार मुफ्त रेवड़ी बांटने के आरोप लगाती रही है. इस चुनाव में भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया उसके बाद से भाजपा पर भी मुफ्त रेवड़ी बांटने के आरोप लग रहे हैं. केजरीवाल का कहना है कि भाजपा, आम आदमी पार्टी की नकल कर रही. इस पर कैलाश गहलोत का कहना था कि भाजपा सिर्फ वादा नहीं करती हर वादा को पूरा करती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी हमेशा दिल्ली और पंजाब में वादा करती रही मगर पूरी नहीं करती. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के वोटर्स का जिस तरह अपमान किया गया है, इस बार के चुनाव में पूर्वांचल वोटर्स उनका साथ नहीं देंगे. भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.