नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के देवली गांव में हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस की जांच में नया खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी अर्जुन ने अपने पिता, माता और बहन की बेरहमी से हत्या करने से पहले इंटरनेट पर हत्या के तरीकों के बारे में सर्च किया था. गुरुवार को जांच टीमों की ओर से जानकारी दी गई कि आरोपी ने इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम देने से पहले ऑनलाइन सर्च किया था. जिसके बाद अब पुलिस आरोपी की मानसिक स्थिति को समझने के लिए मनोवैज्ञानिक जांच भी कराने जा रही है.
इंटरनेट पर सर्च किया हत्या का तरीका
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस अपराध में इस्तेमाल किए गए खून से सने कपड़े और आर्मी चाकू को दिल्ली के संजय वन से बरामद कर लिया है. साथ ही तंवर के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए हैं. सूत्रों ने बताया कि पुलिस तंवर की मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए उसका मनोवैज्ञानिक परीक्षण कराने पर भी विचार कर रही है.
पुलिस की जांच में नया खुलासा
बता दें देवली गांव में आरोपी अर्जुन उर्फ बंटी ने अपने पिता पूर्व सैन्यकर्मी राजेश कुमार (51), मां कोमल (46) और बहन कविता (23) की बुधवार सुबह अपने घर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, तंवर के अपने माता-पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और वह इस बात से परेशान था कि पेरेंट्स उसकी बहन को उससे ज्यादा प्यार करते थे.
कोर्ट ने तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
आरोपी अर्जुन को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने अदालत में कहा कि उन्हें उससे गहन पूछताछ करनी है और कुछ लोगों तथा अन्य साक्ष्यों के साथ उसका सामना कराना है.
क्या वेब सीरीज देखकर बनाई हत्या की साजिश, पुलिस कर रही जांच
पुलिस सूत्र ने बताया, "जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने अपराध करने से पहले इंटरनेट पर हत्या की तकनीकें खोजी थीं." पुलिस ने उसके मोबाइल फोन, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त कर लिए हैं, जिससे यह पता लगाने में भी मदद मिलेगी कि क्या उसने अपराध करने का विचार बनाने के लिए अपराध संबंधी वेब सीरीज देखी थी.