दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TMC सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ेंगी मुश्‍क‍िलें!, NCW चीफ रेखा शर्मा पर ट‍िप्‍पणी के ख‍िलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR - derogatory post on NCW chief

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर विवादों में घिर गईं हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मोइत्रा पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है.

Etv Bharat
महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 7, 2024, 6:33 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 8:22 PM IST

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें एक बार फ‍िर से बढ़ती नजर आ रही है. राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्‍स' पर उनके खिलाफ की गई 'अभद्र' टिप्पणी मामले पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. महुआ मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

दिल्ली पुलिस ने महुआ की तरफ से रेखा शर्मा पर की गई अभद्र टिप्पणी से जुड़ी जानकारी भी माइक्रो ब्‍लाग‍िंग साइट 'एक्‍स' से मांगी है. दरअसल, राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई थी. मोइत्रा के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने पर उनके (सांसद) खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की थी. अब दिल्ली पुलिस ने शि‍कायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस मामले को लेकर एनसीडब्ल्यू की ओर से एक पोस्ट भी जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था क‍ि अभद्र टिप्पणी अपमानजनक है और यह गरिमा के साथ रहने के एक महिला के अधिकार का उल्लंघन है. आयोग ने पाया कि यह टिप्पणी भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 79 के अंतर्गत आती है. इसके बाद अब स्पेशल सेल ने भी इस धारा के तहत महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर ल‍िया है.

क्या है पूरा मामलाः हाथरस भगदड़ हादसे के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पर टिप्पणी की थी. उन्‍होंने लिखा था क‍ि वह अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं. महुआ ने यह टिप्पणी एनसीडब्ल्यू की रेखा शर्मा के उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ के साइट पर पहुंचने के दिखाए गई वीडियो से जुड़ा था. हालांकि, महुआ मोइत्रा ने इस ट‍िप्पणी पर हुए हंगामे के बाद अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया साइट से हटा भी दिया था. वास्तविक पोस्ट में दिखाया गया कि एक व्यक्ति एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के पीछे छाता पकड़ कर चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःमहुआ मोइत्रा पर होगी कार्रवाई? पजामा थामने वाली टिप्पणी पर NCW सख्त, मुश्किल में TMC सांसद!

यह भी पढ़ेंः'वॉरियर्स आर बैक', महुआ मोइत्रा ने शेयर की तस्वीर, जानें कौन हैं सांसद के योद्धा

Last Updated : Jul 7, 2024, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details