दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन शुरू, पुलिस चेक कर रही डॉक्यूमेंट्स

-कालिंदी कुंज में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए दस्तावेज चेकिंग अभियान शुरू -दिल्ली पुलिस ने यह अभियान उपराज्यपाल के आदेश के बाद चलाया.

बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस बड़ा एक्शन
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस बड़ा एक्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 6 hours ago

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों (Illegal Bangladeshi Infiltrators) का मुद्दा गरमाया हुआ है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के बाद बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या के बीच दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके में बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को पुलिस ने कालिंदी कुंज में बनी झुग्गियों में जाकर लोगों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की है.

दरअसल, यह अभियान दिल्ली के उपराज्यपाल (LG VK SAXENA) के आदेश के बाद चलाया गया है. दिल्ली पुलिस (DELHI POLICE) को अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें 2 महीने के अंदर राजधानी से बाहर निकालने का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने इस अभियान में विभिन्न झुग्गियों में जाकर लोगों से दस्तावेज चेक किए और गलत पहचान पत्र बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. पुलिस का कहना है कि यह चेकिंग केवल पहचान की पुष्टि के लिए की जा रही है. अवैध घुसपैठ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन (ETV BHARAT)

बता दें, दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में हाल के दिनों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इन घुसपैठियों ने जनसंख्या के संतुलन को प्रभावित किया है. दिल्ली पुलिस अब इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें कानूनी कार्रवाई के तहत बाहर करने की तैयारी में है. दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई राजधानी में सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर AAP सरकार को घेरा:दिल्ली बीजेपी का कहना है कि कानून व्यवस्था खराब करने में इन घुसपैठियों की भूमिका अहम है. दिल्ली सरकार इन्हें सभी सुविधाएं दे रही है जिस वजह से यह कहीं नहीं जा रहे. आम आदमी पार्टी द्वारा बांग्लादेशी प्रवासियों की अवैध बसावट में उन्हें सहायता देने से न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के नागरिकों के बीच गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई है. बांग्लादेशी प्रवासियों को अपना संरक्षण देकर AAP सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर लोकतंत्र की अखंडता को खतरे में डाल रही है.

एलजी ने कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर को लिखा था पत्र:दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई के लिए एलजी सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा था. एलजी ने पुलिस कमिश्नर को सभी जिले में विशेष अभियान चला कर अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. इसके लिए दो महीने की मोहलत दी गई है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details