नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करने की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी की सरकार यूं तो दिल्ली की जनता के लिए कई स्कीमें चला रही हैं, लेकिन उन स्कीमों में ज्यादा चर्चा उनकी है जो लोगों को मुफ्त मिल रही है. अब पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में हैट्रिक बनाने की तैयारी में जुटी आप सरकार ने पहले की मुफ्त योजनाओं के अतिरिक्त दिल्ली की आधी आबादी के लिए "मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना" को ऐलान और उसको शर्तिया तौर पर लागू करने का वादा, बीते दो दिनों से ये सुर्खियों में है.
गुरुवार को मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसे पास किया तो इसकी जानकारी देने के लिए पार्टी संयोजक के नाते केजरीवाल स्वयं आगे आए थे. अगले दिन शुक्रवार को सीएम आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस योजना के बारे में विस्तार से बताया. दिल्ली की महिलाओं के लिए सरकार के इस स्कीम को लेकर विपक्ष ने आप सरकार को घेरने की कोशिश की.
हालांकि मुख्यमंत्री आतिशी ने इस पर दिल्ली सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार ने अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक राशि खर्च कर रही है. दिल्ली का राजस्व संतुलन ठीक है. हालांकि जानकार बताते हैं कि अगर यह योजनाएं बिना किसी आय के नए संसाधन के जारी रहेगी तो आने वाले समय में यह चिंता का कारण बन सकती है. सामने चुनाव है ऐसे में फिलहाल इस बात पर मुख्यमंत्री कोई टिप्पणी नहीं की.
इन मुफ्त योजनाओं का महिलाओं को मिल रहा परोक्ष रूप से लाभ:दिल्ली की महिलाओं को ध्यान में रखते हुए यह आप सरकार की दूसरी बड़ी योजना है. मगर आम आदमी पार्टी सरकार का मानना है कि अभी तक जनहित के लिए जो भी योजनाएं सरकार ने लागू किया है, मुख्यमंत्री आतिशी कहतीं हैं इन सबका लाभ प्रत्यक्ष नहीं तो परोक्ष रूप से महिलाओं को ही मिलता है. दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है. 400 यूनिट बिजली की खपत पर सिर्फ 500 रुपये तक का बिल आता है. 20 हज़ार लीटर तक पानी का इस्तेमाल पर जीरो बिल है. मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त उपचार की सुविधा है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में, अस्पतालों में ईलाज व दवाइयां मुफ्त है तो इन सब मद में बचाने वाला पैसा घर की महिलाएं अपना परिवार चलाने में ही खर्च करती हैं.
पिछले चुनाव में मुफ्त बस यात्रा का किया था ऐलान:वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2019 में आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा का ऐलान किया था. इसे लागू हुए करीब 5 साल हो चुके हैं. दिल्ली परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार मुफ्त बस यात्रा होने से बस में यात्रा करने वाले का महिलाओं की संख्या बढ़ी है. एक दिन में तकरीबन 11 लाख महिलाएं बस में सफर करती हैं. इन महिलाओं को पिंक टिकट दिया जाता है इसके बदले कोई शुल्क नहीं लिया जाता. दिल्ली सरकार का दावा है कि महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा करने के फैसले से इस पर कुल 108 करोड़ रुपए प्रति वर्ष खर्च होते हैं.