दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 19 स्थानों पर होगी वोटों की गिनती, यहां देखें वोट काउंटिंग का हर अपडेट - VOTE COUNTING OF DELHI ELECTIONS

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए परिणाम 8 फरवरी को आएंगे.

दिल्ली में 19 स्थानों पर होगी वोटों की गिनती
दिल्ली में 19 स्थानों पर होगी वोटों की गिनती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 7, 2025, 11:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ. दिल्ली की 70 सीटों पर कुल 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. देशभर के लोग अब दिल्ली चुनाव के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली में कई VVIP सीटें हैं, जिन पर लोगों की नजर टिकी हुई है. नई दिल्ली, कालकाजी, पटपड़गंज, जंगपुरा, ओखला समेत कई विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है.

चुनाव सामग्री की सुरक्षा के लिए दिल्ली में 70 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक स्ट्रांग रूम को सुरक्षित तरीके से रखा गया है. दिल्ली विधानसभा की 70 विधानसभा सीटों के लिए 19 स्थानों पर मतगणना की जाएगी. आईए जानते हैं कि विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कहां-कहां होगी...

उत्तरी दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के बादली स्थित जीबीएसएसएस में नरेला, बादली, बवाना और रोहिणी विधानसभा की मतगणना होगी. भारत नगर स्थित एसकेवी में आदर्श नगर, शकूरबस्ती, वजीरपुर और मॉडल टाउन की मतगणना होगी.

उत्तरी दिल्ली के विधानसभा सीटें (ETV Bharat)

उत्तर पूर्वी दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीलमपुर और घौंडा विधानसभा की मतगणना होगी. नंद नगरी स्थित न्यू बिल्डिंग इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में गोकालपुर मुस्तफाबाद और करावल नगर विधानसभा की मतगणना होगी.

उत्तर पश्चिमी जिले की विधानसभा सीटें (ETV Bharat)

नई दिल्ली:नई दिल्ली के गोल मार्केट स्थित अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय में पटेल नगर और ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीटों की मतगणना होगी. गोल मार्केट स्थित अटल आदर्श बंगाली बालिका प्राथमिक विद्यालय में दिल्ली कैंट और नई दिल्ली विधानसभा सीट मतगणना की होगी. गोल मार्केट स्थित अटल आदर्श बालिका विद्यालय में राजेंद्र नगर और आरके पुरम विधानसभा सीट की मतगणना होगी.

नई दिल्ली जिले के विधानसभा सीटें (ETV Bharat)

शाहदरा:शाहदरा की नंद नगरी स्थित ओल्ड बिल्डिंग आईटीआई में विश्वास नगर, शाहदरा, सीमापुरी, रोहतास नगर और बाबरपुर विधानसभा सीटों की मतगणना होगी.

शाहदरा जिले की विधानसभा सीटें (ETV Bharat)

दक्षिण जिला:नई दिल्ली के अगस्त क्रांति मार्ग जीजाबाई आईटीआई फॉर वूमेन में मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, देवली और अंबेडकर नगर विधानसभा सीटों की मतगणना होगी.

दक्षिण दिल्ली की विधानसभा सीटें (ETV Bharat)

सेंट्रल दिल्ली:दिल्ली के धीरपुर स्थित सर सीवी रमन ITI में बुराड़ी, तिमारपुर, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान, करोल बाग, विधानसभा सीटों की मतगणना होगी.

सेंट्रल दिल्ली के विधानसभा सीटें (ETV Bharat)

दक्षिण पश्चिमी जिला:दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 स्थित नेताजी सुभास यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी में विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला, नजफगढ़, बिजवासन और पालम विधानसभा सीटों की मतगणना होगी.

दीक्षित पश्चिमी जिले की विधानसभा सीटें (ETV Bharat)

उत्तर पश्चिमी ज़िला:दिल्ली के घेवरा स्थित छोटू राम और इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में रिठाला, मुंडका किराड़ी विधानसभा सीटों की मतगणना होगी. नई दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 स्थित आईटीआई मंगोलपुरी में सुल्तानपुर, माजरा, मंगोलपुरी और शालीमार बाग विधानसभा सीटों की मतगणना होगी. नई दिल्ली के पीतमपुरा स्थित कस्तूरबा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में त्रिनगर विधानसभा सीट की मतगणना होगी.

उत्तर पश्चिमी जिले की विधानसभा सीटें (ETV Bharat)

दक्षिण पूर्वी जिला:नई दिल्ली के ओखला फेस तीन स्थित DSEU के कैंपस में संगम विहार, तुगलकाबाद और बाबरपुर विधानसभा सीटों की मतगणना होगी. महारानी बाग स्थित मीराबाई DSEU में जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, ओखला और कालकाजी विधानसभा सीटों की मतगणना होगी.

दक्षिण पूर्वी जिले की विधानसभा सीटें (ETV Bharat)

पूर्वी जिला:अक्षरधाम स्थित कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में त्रिलोकपुरी, कुंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और गांधीनगर विधानसभा सीटों की मतगणना होगी.

पूर्वी जिले की विधानसभा सीटें (ETV Bharat)

पश्चिमी जिला:दिल्ली के हरी नगर स्थित आईटीआई जेल रोड में नागलोई जाट, हरी नगर, तिलक नगर और जनकपुरी विधानसभा सीटों की मतगणना होगी. मादीपुर स्थित जीजीएसएसएस में मोतीनगर, मादीपुर और राजौरी गार्डन विधानसभा सीटों की मतगणना होगी.

पश्चिमी दिल्ली की विधानसभा सीटें (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details