नई दिल्ली: दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार शिक्षा व स्वास्थ्य को छोड़ सरकार के अधीन आने वाले तकरीबन सभी महत्वपूर्ण विभाग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास ही रहेंगी. स्वास्थ्य विभाग भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल डॉ. पंकज सिंह के पास रहेगा.
वहीं, मंत्रिमंडल में शामिल कपिल मिश्रा कानून और पर्यटन विभाग देखेंगे. कपिल मिश्रा जब आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री थे, तब भी यही विभाग के वह मंत्री बनाए गए थे. दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट में लिए गए फैसले से पहले मंत्रियों के बीच जो विभाग बांटे गए हैं उनके बारे में जानकारी दी. ज्ञात हो कि, रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
किस मंत्री के पास रहेगा कौन सा विभाग:
रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री):सामान्य प्रशासन विभाग, सेवाएं, वित्त, राजस्व, लैंड एंड बिल्डिंग, पब्लिक रिलेशन, विजिलेंस, और प्रशासनिक सुधार विभाग
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (मंत्री):लोक निर्माण विभाग, विधायी मामले, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव
आशीष सूद(मंत्री):गृह, ऊर्जा, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण
मनजिंदर सिंह सिरसा (मंत्री): उद्योग, खाद्य आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण, योजना विभाग
रविंद्र इंद्रराज सिंह (मंत्री): समाज कल्याण, एससी और एसटी कल्याण, सहकारिता विभाग
कपिल मिश्रा(मंत्री):लॉ एंड जस्टिस, श्रम एवं रोजगार, विकास, कला एवं संस्कृति, भाषा और पर्यटन
डॉ. पंकज कुमार सिंह (मंत्री):स्वास्थ्य, परिवहन, सूचना तकनीक
महिला नेतृत्व की नई मिसाल:रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली को चौथी बार महिला नेतृत्व मिला है. इससे पहले सुषमा स्वराज व शीला दीक्षित जैसी सशक्त महिलाओं ने यह पद संभाला है, जिनकी छवि जनता के बीच आज भी बहुत ही प्रभावी है. ऐसे में रेखा गुप्ता के लिए इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की छवि और उनके कामकाज से तुलना होना स्वाभाविक है. उन्हें अपनी अलग पहचान बनानी होगी और नई कार्यशैली से जनता का विश्वास जीतना होगा.