दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव: PM मोदी करेंगे BJP के अभियान का आगाज, शाह ने संभाली चुनावी रणनीति की कमान - DELHI ASSEMBLY ELECTIONS 2025

दिल्ली के चुनावी समर में अब भाजपा की चुनावी रणनीति की कमान खुद गृह मंत्री अमित शाह ने संभाल ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली में कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करके इसका आगाज करेंगे. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

delhi-assembly-elections-pm-modi-will-launch-bjp-campaign-amit-shah-prepared-election-strategy
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo - ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2025, 10:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आक्रामक चुनावी जंग शुरू हो चुकी है. भाजपा ने पलटवार करते हुए जहां आम आदमी पार्टी पर फर्जी वोटर्स बनाने के आरोप लगाया है, वहीं अपने सोशल मीडिया पर एक-एक करके दिल्ली सरकार की सारी योजनाओं की 'पोल खोल' के रूप में सीरीज शुरू की गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शुक्रवार से एक के बाद एक दिल्ली के विकास कार्यों का उद्घाटन करने वाले हैं. शुक्रवार और रविवार को लगातार दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में कई उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम करने वाले हैं.

सूत्रों की मानें तो भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच कर सकता है. उससे पहले केंद्र सरकार दिल्ली से संबंधित सभी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास पूरी कर लेगी. साथ ही शीर्ष भाजपा नेतृत्व ने ना सिर्फ दिल्ली के नेताओं बल्कि केंद्रीय नेताओं को भी चुनाव को लेकर जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया है.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यक्रमों के दौरान केंद्र की परियोजनाओं का खाका तो रखेंगे ही, साथ ही दिल्ली की जनता के हित में केंद्र की उन कल्याणकारी योजनाओं की बात भी करेंगे, जिसका लाभ राज्य की 'आप' सरकार की वजह से दिल्ली वालों को नहीं मिल रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को दिल्ली में 4 कार्यक्रमों में उदघाटन और शिलान्यास करेंगे, जहां वो गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए बने फ्लैट की चाभी सौंपेंगे, वहीं शिक्षा से जुड़े एक कॉलेज का निर्माण और कैंपस का उद्घाटन भी करेंगे.

  • पीएम मोदी अशोक विहार के स्वाभिमान अपार्टमेंट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे
  • प्रधानमंत्री मोदी दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे - नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर
  • प्रधानमंत्री द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे
  • प्रधानमंत्री रोशनपुरा, नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे

इस मुद्दे पर बोलते हुए दिल्ली के चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि शुक्रवार का दिन चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोक विहार में 1675 फ्लैट का लोकार्पण करेंगे. यह कदम क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और उन्हें आधुनिक आवासीय सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. हम उनके नेतृत्व और इस उल्लेखनीय पहल के लिए आभार व्यक्त करते हैं."

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी अपने 'जहां झुग्गी, वहां मकान' दृष्टिकोण के अंतर्गत, चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अशोक विहार में 1675 फ्लैटों का लोकार्पण एक समारोह में करेंगे. यह परियोजना न केवल झुग्गीवासियों के जीवन में सुधार लाएगी, बल्कि उन्हें सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक आवासीय सुविधाएं प्रदान करके उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य करेगी."

इसी तरह दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पीएम मोदी दिल्ली की शिक्षा में बहुत महत्वपूर्ण योगदान की शुरुआत करेंगे. एक तो ईस्ट दिल्ली कैंपस और दूसरा वेस्ट दिल्ली कैंपस इसके अलावा सीवर सावरकर कॉलेज के लिए शिलान्यास भी करेंगे. इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अब दिल्ली की सभी चारों दिशाओं में डीयू का कैंपस होगा, जिससे दिल्ली विश्वविद्यालय की सीटें छात्रों के लिए बढ़ जाएंगी क्योंकि दिल्ली में बाहर से भी छात्र पढ़ने आते हैं और यह शिक्षा की दिशा में बड़ा योगदान होगा.

हालांकि इस बार दिल्ली चुनाव में एआईएमआईएम और बसपा ने भी अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान उतारने की घोषणा की है, जिससे दिल्ली का चुनाव और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है.

दिल्ली में दलित समाज की आबादी करीब 17 फीसदी है, जिनके लिए 12 विधानसभा सीटें रिजर्व हैं. हालांकि, दलित समाज का सियासी प्रभाव सिर्फ इन 12 सीटों तक नहीं है बल्कि 15 से ज्यादा सीटों पर हार-जीत की भूमिका तय करते हैं. बसपा दलित वोटों के सहारे दिल्ली के चुनावी मैदान में उतर रही है. 2008 के विधानसभा चुनाव में बसपा 14.05 फीसदी वोट शेयर के साथ दो सीटें जीतने में कामयाब रही.

इसी तरह अल्पसंख्यक समुदाय की भी अच्छी आबादी है, जो चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं. भाजपा इन तमाम जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.

यह भी पढ़ें-'आरएसएस की शाखा में आए थे आंबेडकर, कहा था- मतभेद के बावजूद अपनेपन की भावना से देखता हूं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details