दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

"अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाला खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो गया", हिमंत बिस्वा सरमा का केजरीवाल पर तंज - ASSAM CM ON AAP CHIEF KEJRIWAL

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री जनसभाएं कर रहे हैं.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 29, 2025, 7:33 PM IST

Updated : Jan 29, 2025, 7:48 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आते जा रहे हैं राजनितिक पार्टियों की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के नेता रैलियों पर रैलियां कर रहे हैं. भाजपा ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. इन्हीं में से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी है.

'मुद्दे से भटकाने के लिए केजरीवाल की नई कहानी':उत्तम नगर से भाजपा प्रत्याशी पवन शर्मा के समर्थन में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधित किया. हिमंत बिस्वा सरमा ने केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा, " प्रदूषित यमुना नदी के मुद्दे को भटकाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने एक नई कहानी शुरू की और कहा कि हरियाणा दिल्ली को प्रदूषित पानी की आपूर्ति कर रहा है...वह अपनी जन्मभूमि के लिए ऐसा कैसे बोल सकते हैं...मैं मर जाऊंगा लेकिन अपनी जन्मभूमि के बारे में कभी गलत नहीं बोलूंगा...अरविंद केजरीवाल का यह बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है...मैंने कई राजनेता देखे हैं लेकिन ऐसा राजनेता कभी नहीं देखा जो अपनी जन्मभूमि के बारे में गलत बोलता हो."

'केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त हो गये हैं':असम के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि AAP एक ऐसी पार्टी है जिसने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार कर दी हैं. यदि कोई विधायक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है तो उसकी पत्नी को टिकट दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी को वोट देना वोट की बर्बादी है.

सरमा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में भाग लिया था. और आज वे स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त हो गये हैं और इन आरोपों के कारण उन्हें जेल भी भेजा गया है. उन्होंने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि अन्ना हजारे का एक अनुयायी ऐसा कैसे कर सकता है." उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे आम आदमी पार्टी को वोट न दें और भाजपा उम्मीदवारों को वोट दें, तथा उन्हें बहुमत से विजयी बनाएं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव (ETV Bharat)

भाजपा उम्मीदवारों के वोट देने की अपील: सरमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले दस साल से दिल्ली की सत्ता में है, लेकिन दिल्ली के लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उनके पास ख़राब सड़कें हैं, पीने के लिए गंदा पानी है और साँस लेने के लिए स्वच्छ हवा नहीं है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 29, 2025, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details