नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आते जा रहे हैं राजनितिक पार्टियों की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के नेता रैलियों पर रैलियां कर रहे हैं. भाजपा ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. इन्हीं में से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी है.
'मुद्दे से भटकाने के लिए केजरीवाल की नई कहानी':उत्तम नगर से भाजपा प्रत्याशी पवन शर्मा के समर्थन में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधित किया. हिमंत बिस्वा सरमा ने केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा, " प्रदूषित यमुना नदी के मुद्दे को भटकाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने एक नई कहानी शुरू की और कहा कि हरियाणा दिल्ली को प्रदूषित पानी की आपूर्ति कर रहा है...वह अपनी जन्मभूमि के लिए ऐसा कैसे बोल सकते हैं...मैं मर जाऊंगा लेकिन अपनी जन्मभूमि के बारे में कभी गलत नहीं बोलूंगा...अरविंद केजरीवाल का यह बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है...मैंने कई राजनेता देखे हैं लेकिन ऐसा राजनेता कभी नहीं देखा जो अपनी जन्मभूमि के बारे में गलत बोलता हो."
'केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त हो गये हैं':असम के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि AAP एक ऐसी पार्टी है जिसने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार कर दी हैं. यदि कोई विधायक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है तो उसकी पत्नी को टिकट दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी को वोट देना वोट की बर्बादी है.