देहरादूनःदून शहर की थाना राजपुर पुलिस ने सपेरा गैंग के शातिर नशा तस्कर को 15 लाख के गांजा के साथ सीएसआई तिराहा ओल्ड मसूरी रोड के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी गांजा तस्कर पश्चिमी उत्तर-प्रदेश से माल खरीदकर हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और विकासनगर समेत अन्य स्थानों पर सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.
थाना राजपुर पुलिस के मुताबिक, मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी में बैठे व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में गांजा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाकर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर आदि जगहों पर सप्लाई किया जाना है. पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सीएसआई तिराहा ओल्ड मसूरी रोड के पास एक गाड़ी की तलाशी की. पुलिस को गाड़ी की डिग्गी से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गाड़ी में बैठे व्यक्ति बबलू को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया और थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया.
थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया है कि आरोपी बबलू काफी समय से गांजा और चरस की तस्करी कर रहा है. आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जगहों से जावेद नाम के व्यक्ति से भारी मात्रा में गांजा और चरस खरीदकर उसे देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर आदि स्थानों में महंगे दामों में बेचता है.
मेरठ और मुजफ्फरनगर बने सप्लाई सेंटर: पुलिस को बबलू से पूछताछ में पता चला कि जावेद भारी मात्रा में गांजा बिहार से कंटेनर के माध्यम से पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में मंगवाता है. कंटेनर मेरठ और मुजफ्फरनगर आदि स्थानों में खड़े होते हैं. जहां से गांजा और चरस के पैकेट पैडलर अपनी गाड़ियों में रखकर उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करते हैं. आरोपी बबलू भी दो-तीन दिन में एक बार अलग-अलग गाड़ियों से जाकर गांजा और चरस खरीद कर लाता है. देहरादून में बबलू सपेरा बस्ती, काठ बंगला बस्ती, मथुरा वाला बस्ती, चंद्रभागा बस्ती आदि स्थानों में सप्लाई करता है.