उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

देहरादून में 15 लाख का गांजा, किच्छा में 10 लाख के नशीले इंजेक्शन बरामद, मेरठ-बरेली बने एपिसेंटर - DRUG SMUGGLER ARRESTED

नशा तस्कर जावेद बिहार से कंटेनर में मंगाता है गांजा, मेरठ और मुजफ्फरनगर से उत्तर भारत के राज्यों में होती है सप्लाई

DRUG SMUGGLER ARRESTED
देहरादून में 15 लाख रुपये के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार (PHOTO-DEHRADUN POLICE)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2024, 4:58 PM IST

देहरादूनःदून शहर की थाना राजपुर पुलिस ने सपेरा गैंग के शातिर नशा तस्कर को 15 लाख के गांजा के साथ सीएसआई तिराहा ओल्ड मसूरी रोड के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी गांजा तस्कर पश्चिमी उत्तर-प्रदेश से माल खरीदकर हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और विकासनगर समेत अन्य स्थानों पर सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

थाना राजपुर पुलिस के मुताबिक, मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी में बैठे व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में गांजा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाकर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर आदि जगहों पर सप्लाई किया जाना है. पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सीएसआई तिराहा ओल्ड मसूरी रोड के पास एक गाड़ी की तलाशी की. पुलिस को गाड़ी की डिग्गी से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गाड़ी में बैठे व्यक्ति बबलू को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया और थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया.

थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया है कि आरोपी बबलू काफी समय से गांजा और चरस की तस्करी कर रहा है. आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जगहों से जावेद नाम के व्यक्ति से भारी मात्रा में गांजा और चरस खरीदकर उसे देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर आदि स्थानों में महंगे दामों में बेचता है.

मेरठ और मुजफ्फरनगर बने सप्लाई सेंटर: पुलिस को बबलू से पूछताछ में पता चला कि जावेद भारी मात्रा में गांजा बिहार से कंटेनर के माध्यम से पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में मंगवाता है. कंटेनर मेरठ और मुजफ्फरनगर आदि स्थानों में खड़े होते हैं. जहां से गांजा और चरस के पैकेट पैडलर अपनी गाड़ियों में रखकर उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करते हैं. आरोपी बबलू भी दो-तीन दिन में एक बार अलग-अलग गाड़ियों से जाकर गांजा और चरस खरीद कर लाता है. देहरादून में बबलू सपेरा बस्ती, काठ बंगला बस्ती, मथुरा वाला बस्ती, चंद्रभागा बस्ती आदि स्थानों में सप्लाई करता है.

किच्छा में 10 लाख के नशीले इंजेक्शन बरामद: एंटी नारकोटिक्स टीम ने किच्छा कोतवाली पुलिस के साथ किच्छा के पंतपुरा तिराहा के पास घेराबंदी करते हुए यूपी की ओर से एक ऑल्टो कार से नशे के 1600 इंजेक्शन बरामद किए हैं. पुलिस ने मामले में यूपी के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी बरेली से नशे की खेप ला रहा था. आरोपी पूर्व में भी बरेली से नशे के इंजेक्शन लाकर जिले में सप्लाई कर चुका है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. 1600 इंजेक्शन की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है.

बरेली बना एपिसेंटर:आरोपी की पहचान वीरपाल निवासी शरीफ नगर थाना देवरानियां जिला बरेली यूपी के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी वीरपाल ने बताया कि इंजेक्शन की खेप बरेली के अरविंद नाम के व्यक्ति से लेकर आया है, जिसको रुद्रपुर, किच्छा में सप्लाई किया जाना था. पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम भी प्रकाश में आए हैं. आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, देहरादून में 80 लाख की स्मैक के साथ बरेली का तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंःकिच्छा में 50 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो आरोपी फरार, बरेली से जुड़ा कनेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details