उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

एडमिट कार्ड के साथ GATE कैंडिडेट को मिला 'डियर इडली चटनी नो सांभर' मेल, IIT रुड़की ने बताया तकनीकी गड़बड़ी - GATE ADMIT CARD IIT ROORKEE

आईआईटी रुड़की की ओर से भेजे गए एक मेल पर यूजर ने जमकर मजे लिए. आईआईटी रुड़की की मीडिया सेल ने इसे तकनीकी गड़बड़ी बताया.

IIT Roorkee
रुड़की तकनीकी संस्थान (Photo- ETV Bharat/Screenshot shared by reddit/@No_Yogurt8713)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 9 hours ago

Updated : 9 hours ago

रुड़की (उत्तराखंड): भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी रुड़की) की ओर से गेट एस्पिरेंट्स को भेजा गया मेल सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि मेल वायरल होने के बाद आईआईटी रुड़की की मीडिया सेल की ओर से खेद प्रकट करते हुए उसको तकनीकी गड़बड़ी बताया गया है. जबकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल मेल पर यूजर्स ने खूब जमकर मजे लिए. दरअसल आईआईटी की तरफ से भेजे गए मेल में लिखा था- डियर इडली चटनी नो सांभर (Dear IDLI CHUTNEY NO SAMBHAR). दरअसल, एक Reddit यूजर ने अपनी मेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल होने लगा.

रुड़की आईआईटी ने बताया तकनीकी गड़बड़ी:गौर हो कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 एग्जाम, एक फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक आयोजित किए जाएंगे. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी रुड़की) ने गेट एस्पिरेंट्स के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं. इसी के साथ आवेदकों को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के माध्यम से इसकी सूचना दी गई है. इस बीच आईआईटी रुड़की की ओर से गेट एस्पिरेंट्स को भेजा गया ईमेल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, क्योंकि ईमेल में डियर इडली चटनी नो सांभर (Dear IDLI CHUTNEY NO SAMBHAR)लिखा है.

इसी मेल के सोशल मीडिया पर लिए गए चटकारे (Photo courtesy: Screenshot shared by reddit/@No_Yogurt8713)

आईआईटी रुड़की की मीडिया सेल प्रभारी क्या बोलीं:वहीं पोस्ट के वायरल होने के बाद आईआईटी रुड़की ने एक बयान जारी कर कहा कि यह गलती तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई थी और बाद में उम्मीदवारों को सही नामों के साथ ईमेल भेजे गए. आईआईटी रुड़की की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत संवाददाता को बताया कि इस समस्या को तुरंत हल कर दिया गया और इन उम्मीदवारों को सही नामों के साथ ईमेल भेजे गए हैं.

यूजर ने जमकर लिए मजे:हालांकि, आईआईटी की तरफ से वायरल हुई पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मिली जुली रहीं. वहीं कुछ लोगों को यह मजेदार लगा तो कुछ ने इसके असली होने पर शक जताया. वहीं एक यूजर ने तो मजाकिया अंदाज में टिप्पणी भी की है. यूजर ने लिखा कि नमस्ते इडली चटनी में सांभर नहीं सरसों दा साग और मक्की दी रोटी से, जबकि दूसरे ने लिखा है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करके देखो उसमें तुम्हारा नाम इडली चटनी तो नहीं है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि फिर बोलेंगे आधार कार्ड से नाम मैच नहीं हो रहा है.

पढ़ें-

Last Updated : 9 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details