बलरामपुर:नेशनल हाइवे नंबर 343 के किनारे से पुलिस को युवक युवती के शव बरामद हुए हैं. बरामद शवों की पहचान पुलिस ने कर ली है. डबल मर्डर की खबर इलाके में फैलते ही दहशत का माहौल बन गया है. नाराज लोगों ने टायर जलाकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. जाम लगते ही सड़क किनारे ट्रकों और सवारी गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें गई गईं. हत्याकांड के खिलाफ लोग लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.
डूमरखी के जंगल में डबर मर्डर: दरअसल पुलिस को ये सूचना मिली थी कि डूमरखी के जंगल में युवक और युवती की लाश पड़ी है. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शवों को अपनी कस्टडी में ले लिया. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक ये हत्या का मामला साफ तौर से नजर आ रहा है. युवक और युवती की पहचान पुलिस ने कर ली है. युवक और युवती दोनों ही बलरामपुर जिले के रहने वाले थे.