कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान रेमल का पड़े पैमाने पर प्रभाव दिखा. भारी बारिश के कारण राज्य में छह लोगों की जान चली गई है. चक्रवात के प्रभाव से कई जिलों में पेड़ गिरने और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. कोलकाता में रविवार शाम से हो रही मूसलाधार बारिश से मेट्रो स्टेशन भी प्रभावित हुए हैं. पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर लोगों को घुटनों तक पानी में घुसकर गुजरना पड़ा. बताया गया है कि पाइप फटने की वजह से पानी पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर रहा था और इसलिए सोमवार को ज्यादातर समय मेट्रो सेवा बाधित रही.
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, ट्रैक पर पानी भर गया था और इसलिए तीसरी लाइन को बिजली से नहीं जोड़ा जा सका. अधिकारियों के अनुसार, खराब मौसम के कारण कोलकाता जाने वाली लगभग 8 उड़ानों को दूसरे शहरों की ओर मोड़ दिया गया. हालांकि चक्रवात रेमल के कारण 21 घंटे के निलंबन के बाद सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं शुरू हो गईं, लेकिन खराब मौसम की स्थिति के कारण आठ उड़ानों को अन्य शहरों को डायवर्ट करना पड़ा.
एएआई के प्रवक्ता के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि अब तक खराब मौसम के कारण कोलकाता जाने वाली आठ उड़ानों को गुवाहाटी, गया, वाराणसी और भुवनेश्वर जैसे अन्य हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया है. तूफान रेमल के गुजर जाने के बाद सोमवार सुबह 8:59 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट ने पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरी. गौरतलब है कि कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने चक्रवात रेमल के मद्देनजर खतरे की आशंका को देखते हुए रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित करने का फैसला किया था.