रुड़की: हरिद्वार के रुड़की शहर में साइबर ठगी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक महिला को सोशल मीडिया पर साइबर ठगों ने बहन बनाकर 20 हजार रुपये की ठगी कर ली. बता दें कि, साइबर ठग सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने के लिए अलग-अलग तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस भी समय-समय पर इन साइबर ठगों से बचने के लिए लोगों को जागरुक करती रहती है, बावजूद इसके लोग इन साइबर ठगों के शिकंजे में फंस जाते हैं. ऐसा ही एक केस रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है.
हुआ यूं कि, इस गांव की एक महिला ने सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक पोस्ट देखी थी. इस पोस्ट में किसी को बहन और किसी को पत्नी बनाने का निमंत्रण दिया गया था. पोस्ट करने वाले ने मोबाइल नंबर भी डाला हुआ था. महिला ने वो पोस्ट पढ़कर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल की. फोन कर महिला ने सामने वाले शख्स को बताया कि उसका कोई भाई नहीं है और वो उसे अपना भाई बनाना चाहती है.
इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातचीत होने लगी. इसके बाद भाई बने साइबर ठग ने महिला को अपने विश्वास में लेकर कहा कि वो भाई के नाते बहन को तोहफा भेजना चाहता है. हालांकि, महिला ने उस व्यक्ति को तोहफा भेजने से मना कर दिया लेकिन ठीक अगले दिन ठग ने कॉल कर बताया कि कोरियर के जरिए उसने एक तोहफा भेजा था जिसे कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है और उसे छुड़ाने के लिए 20 हजार रुपये देने होंगे.