देहरादून (उत्तराखंड): थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र मिशन से छुट्टी पर आई सेना की नर्स को साइबर ठगों ने आईवीआर कॉल कर लाखों रुपए की ठगी कर ली. ठगों ने नर्स को सीबीआई अधिकारी बनकर फ्रॉड केस में जुड़े होने का डर दिखाने के बाद डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपए ठग लिए. पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सीबीआई अधिकारी बनकर नर्स से ठगी:सैनिक कॉलोनी बालावाला निवासी नीतू सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह भारतीय सेवा की मिलिट्री नर्सेस सर्विसेज (एमएनएस) विंग में कार्यरत है. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में तैनात है और कुछ दिन पहले ही 28 दिन की छुट्टी पर घर आई थी. 17 अगस्त को पीड़िता को एक आईवीआर कॉल आई, इसमें उन्हें बताया गया कि उनका नंबर बंद किया जा रहा है और अधिक जानकारी के लिए 9 दबाए. पीड़िता ने 9 नंबर दबाया तो एक व्यक्ति ने खुद को एक मोबाइल कंपनी का अधिकारी बताते हुए बात की.
महिला को किया डिजिटल अरेस्ट: व्यक्ति ने पीड़िता को बताया कि उनकी आईडी पर 15 जुलाई को एक नंबर शुरू हुआ है और यह नंबर गैर कानूनी गतिविधियों से जुड़ा है. व्यक्ति ने एक एफआईआर होने की बात पीड़िता को बताई. कुछ देर बाद एक व्यक्ति जिसने वर्दी पहनी हुई थी, उसने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा बताया. उसने पीड़िता से कहा कि उनका अकाउंट नंबर भी नरेश गोयल फ्रॉड केस से लिंक है. ऐसे में उन्हें बहुत जल्द किसी बड़ी मुसीबत में में फंसना पड़ सकता है.