मुजफ्फरपुरःभारत में क्रिप्टो करेंसी को सरकार ने मान्यता नहीं दी है, लेकिन फिर भी इस व्यवसाय ने छोटे शहरों में भी पांव पसार लिया है और इन दिनों क्रिप्टो करेंसी के जरिए ठगी के मामले काफी बढ़े हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 83 लाख रुपये की ठगी की गई. जिसके बाद ठगी का शिकार हुई महिला सीमा थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई.
महिला से 83 लाख रुपये की ठगीः सीमा ने बताया कि साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी उन्हें साइबर शातिरों का कॉल आता रहा. पुलिस ने साइबर शातिरों के दो अकाउंट में उड़ाए गए 11 लाख रुपये होल्ड कराए हैं. पुलिस टीम साइबर शातिरों के सभी डेढ़ दर्जन घोस्ट खातों का ब्योरा लेने का प्रयास कर रही है. पुलिस को दिए एफआईआर में सीमा ने बताया कि उनके पति रविशंकर लाल इंजीनियर थे.
"पति के देहांत के बाद रुपए मिले थे. 11 अक्टूबर 2023 को क्वाइन स्वीच ऐप पर लॉगइन करने का प्रयास कर रही थी, लेकिन ऐप लॉगइन नहीं हुआ. इसके बाद टेलीग्राम पर यूजर आईडी के द्वारा साइबर शातिरों ने मुझसे संपर्क किया. ठग ने खुद को क्वाइन स्वीच ऐप का कस्टमर केयर बताया और उसके बाद इंवेस्ट करने को कहा. धीरे-धारे मुझसे 83 लाख रुपये ठग लिए गए"- पीड़िता सीमा
पहली बार 50 हजार रुपये किए इनवेस्टः सीमा ने बताया कि ठग ने उनसे कहा कि ऐप पर लॉगइन नहीं हो रहा है तो वेबसाइट क्वाइन स्वीच डॉट एक्सवाईजेड से लॉगइन हो जाएगा. वह बार-बार झांसा देता रहा कि इंवेस्ट किए गए रुपए सुरक्षित रहेंगे और 10 प्रतिशत ब्याज भी मिलेगा. उसने वेबसाइट लिंक भी भेजा. सीमा ने पुलिस को बताया कि 13 अक्टूबर 2023 को पहली बार 50 हजार रुपये इनवेस्ट किए.
अकाउंट अनफ्रिज करने के लिए 17 लाख रुपयेः होने इसके बाद धीरे-धीरे 66 लाख रुपये इनवेस्ट कर दिए. जब रुपये वापस मांगे तो उन्होंने अकाउंट फ्रीज होने की बात बताकर इसे अनफ्रिज करने के लिए 17 लाख रुपये और मांगे. यह राशि भेजने के बाद भी अकाउंट अनफ्रिज नहीं हुआ. इस तरह झांसा देकर ठगों ने कुल 83 लाख रुपये मंगा लिए. इसके बाद ठग ने कॉल उठाना बंद कर दिया. जब सीमा को समझ में आया तब तक वो काफी रुपये गंवा चुंकी थीं.