Hyderabad Cyber Crime:तेलंगाना के हैदराबाद में साइबर जालसाज ने एक छात्र को 1 करोड़ रुपये की चपत लगा दी. जानकारी के मुताबिक कोरोना काल के दौरान छात्र को शेयर मार्केट में दिलचस्पी हो गई थी. इसी बात का फायदा उठाकर साइबर जालसाज ने छात्र को अपने जाल में फंसा लिया.
मामले में हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया और पीड़ित की ओर से मिली शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक छात्र को कोरोना के दौरान शेयर बाजार में दिलचस्पी हो गई थी.
साइबर क्रिमिनल को दिया पैन -आधार नंबर
इस बीच छात्र ने फेसबुक पर 'यूनिटी स्टॉक्स' नाम की कंपनी के बारे में एक पोस्ट देखी और उसके लिंक पर क्लिक कर दिया. कुछ ही समय में उसे उस कंपनी से एक वॉट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें कहा गया था कि कंपनी उसके स्टॉक ट्रेडिंग में 100 प्रतिशत मुनाफा देगी और निवेश करने में उसका सपोर्ट करेगी. पीड़ित ने साइबर क्रिमिनल की ओर से दी गई जानकारी को सच माना और उनके कहने के अनुसार अपना आधार और पैन कार्ड नंबर दे दिया.
इसके बाद छात्रा ने पिछले साल नवंबर में उसे पैसे भेजना शुरू कर दिया. पहले तो उसने खूब मुनाफा कमाया. इसके बाद उसे रिटर्न मिलना बंद हो गया तो उसने जालसाजों से पूछताछ की. इस पर अपराधियों ने कहा कि वे उसके पैसे हर हाल में लौटा देंगे, लेकिन वह ट्रेडिंग करना बंद न करे.
1 करोड़ रुपये की ठगी
इसके बाद पीड़ित ने अपनी और अपने माता-पिता के सेव किए पैसे भी उन्हें भेज दिए. इस तरह अपराधियों ने उससे 1 करोड़ रुपये ठग लिए. जब छात्र को इस बात का एहसास हुआ तो उसने पुलिस से इसकी शिकायत की और तुरंत संबंधित बैंकों को जानकारी दी.
साइबर ठगों से कैसे बचें
पुलिस ने साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. पुलिस ने कहा कि अगर आपके साथ किसी भी तरह का फ्रॉड होता है तो आप जल्द से जल्द उससे संपर्क करें. इसके अलावा आप https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर भी लिखित शिकायत कर सकते हैं. वहीं, किसी अनजान व्यक्ति की ओर से भेजे गए लिंक या किसी ऑफर ले जुड़े लिंक पर क्लिक न करें. साथ ही अपना आधार, पैन और ओटीपी आदि किसी के साथ शेयर न करें.
यह भी पढ़ें-तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो ने RBI को दी सलाह, कहा- शिकायत मिलने पर लेनदेन ऐसे तुरंत रोकें