नई दिल्ली:दुनिया की सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में जारी लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 543 सीटों के लिए सात चरण में होने वाले आम चुनाव में आठ हजार से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. इस बीच गैर-लाभकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हर चुनाव में धनी उम्मीदवारों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक हर तीन में से एक उम्मीदवार करोड़पति है. साथ ही आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, पिछले कुछ साल में एकमात्र सकारात्मक बात यह है कि महिलाओं की भागीदारी में मामूली वृद्धि हुई है.
2024 में 31 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति
रिपोर्ट के मुताबिक 2009 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में से केवल 16 प्रतिशत ही करोड़पति थे. 2014 के लोकसभा चुनावों में इस संख्या में भारी उछाल आया और 27 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार मैदान में उतरे. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 15 साल में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. वहीं, 2024 में 31 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है.
10 लाख रुपये से कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या घटी
रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच करोड़ रुपये और उससे अधिक की संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या पिछले चार लोकसभा चुनावों में लगभग तीन गुनी हो गई है. 2009 में यह आंकड़ा 4.4 प्रतिशत था, जो 2024 में बढ़कर 12.4 प्रतिशत हो पहुंच गया है. हालांकि, इसके विपरीत 2009 में 10 लाख रुपये से कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक थी, जो मौजूदा चुनावों में घटकर 31.6 प्रतिशत रह गई है.