गोरखपुर :देश के चर्चित डॉन लॉरेंस बिश्नोई के खास बदमाश गोल्डी बराड़ गैंग के तीन बदमाशों को गोरखपुर की एसओजी और कैंट पुलिस ने पकड़ लिया है. रविवार देर शाम रेलवे स्टेशन से बदमाशों को पकड़ा गया. तीनों बदमाशों ने गोल्डी बराड़ के नाम पर चंडीगढ़ में एक व्यापारी से 3 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर उसके घर पर बदमाशों ने फायरिंग भी की थी. पुलिस ने जब इस मामले में तलाश शुरू की तो बदमाश वहां से नेपाल के लिए भाग निकले थे. पंजाब पुलिस की मदद से गोरखपुर की एसओजी, कैंट पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर इन्हें रेलवे स्टेशन से ही धर दबोचा. पकड़े गए तीनों बदमाश पंजाब के ही रहने वाले हैं. रविवार को हुई उनकी गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस इन्हें अपने साथ लेकर चली गई.
व्यापारी के घर पर चढ़कर की गई थी फायरिंग :पकड़े गए बदमाशों की पहचान मोहाली के देवीनगर, अबरोवास थाना, बनूर के रूप में हुई है. इनके नाम कमलप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह उर्फ गुर्जर और प्रेम सिंह हैं. इन बदमाशों ने पंजाब के सेक्टर 5, थाना नार्थ, चंडीगढ़ के एक ईंट भट्ठा व्यापारी कुलदीप सिंह कक्कड़ से 3 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. व्यापारी ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया तो इन्होंने फिर उसे फोन पर धमकाना शुरू किया. व्यापारी ने उसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों 19 जनवरी की सुबह उसके घर पर चढ़कर कई राउंड फायरिंग की. व्यापारी ने स्थानीय थाने में इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था.