नई दिल्ली : सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर है. वह पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. इस समय उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
पार्टी ने उनके स्वास्थ्य पर एक बयान जारी किया है. इसके अनुसार डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. बयान में कहा गया है कि उनकी सांस नली में संक्रमण है, जिनका इलाज किया जा रहा है. 19 अगस्त से वह एम्स में एडमिटेड हैं.
कुछ दिन पहले ही उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी हुआ था.
कौन हैं सीताराम येचुरी
सीताराम येचुरी का जन्म 12 अगस्त 1952 को हुआ था. वह आंध्र प्रदेश के मूल निवासी हैं. उनके पिता आंध्र प्रदेश परिवहन निगम में कार्यरत थे. उनकी माता भी सरकारी सेवक थीं. सीताराम येचुरी की पढ़ाई हैदराबाद में हुई है. उसके बाद वह दिल्ली चले गए. दिल्ली में उन्होंने सेंट स्टीफेंस से अर्थशास्त्र में डिग्री प्राप्त की.
सेंट स्टीफेंस कॉलेज से डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने जेएनयू में एडमिशन लिया. उनके राजनीतिक सफर की यात्रा यहीं से शुरू हुई. 1974 में ही वह स्टूडेंट्स विंग एसएफआई के सदस्य बने और बाद में वह सीपीएम के फुल टाइम कार्यकर्ता बन गए. 1977-78 में वह जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए. प्रकाश करात भी इसी समय जेएनयू में एक्टिव थे. आपातकाल के दौरान सीताराम येचुरी की गिरफ्तारी भी हुई थी.
1978 में वह एसएफआई के अध्यक्ष बने थे. इसके पहले जितने भी युवा एसएफआई के अध्यक्ष बने थे, वे या तो केरल से होते थे या फिर प.बंगाल से. सीताराम येचुरी, प्रकाश करात और एस. रामचंद्रन पिल्लई ने सीपीएम को मजबूत करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा दी. 1992 में वह पोलित ब्यूरो के सदस्य बने. 2015 में वह पार्टी के महासचिव बने. सीपीएम में सर्वोच्च पद महासचिव का ही होता है. इनसे पहले पार्टी के महासचिव पद पर प्रकाश कारत काबिज थे.
1996 में जिस समय संयुक्त मोर्चा की सरकार बन रही थी, उस समय हरकिशन सिंह सुरजीत के ये दाहिने हाथ माने जाते थे. इन्होंने ही सरकार बनाने से पहले साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार किया था.
उसके बाद 2004 में जब यूपीए का गठन हुआ, तब भी केंद्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने को लेकर वे मुखर होकर अपना बयान रखते थे. हालांकि, प्रकाश करात इसके पक्षधर नहीं थे.
सीताराम येचुरी की शादी सीमा चिश्ती से हुआ है. सीमा चिश्ती वरिष्ठ पत्रकार हैं. यह उनकी दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी इंद्राणी मजूमदार से हुई थी. इस शादी से उन्हें एक लड़का और एक लड़की हुआ. कोरोना के दौरान उनके बेटे का निधन हो गया.
ये भी पढ़ें :शेयर बाजार को प्रभावित करने के लिए कराया गया एग्जिट पोल: येचुरी