झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

माओवादी संगठन ने स्कूल में पोस्टरबाजी कर चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान, जांच में जुटे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी - Maoists Posters In Bokaro - MAOISTS POSTERS IN BOKARO

CPI Maoist announced election boycott in Bokaro. बोकारो में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन ने पोस्टरबाजी कर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी जांच में जुट गए हैं.

Maoists Posters In Bokaro
बोकारो के स्कूल में चस्पा किया गया नक्सल पोस्टर और मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के अधिकारी. (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 4, 2024, 3:43 PM IST

बोकारो के स्कूल में चस्पा किया गया नक्सल पोस्टर और मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के अधिकारी. (ETV BHARAT)

बोकारोःजिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोमिया प्रखंड की तीसरी पंचायत के कुर्कनालो उच्च विद्यालय और उसके आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है. साथ ही आम लोगों से चुनाव में हिस्सा नहीं लेने की भी अपील की है. नक्सल पोस्टरबाजी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे

शनिवार की सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो स्कूल में दर्जनों स्थानों पर चस्पा किए गए नक्सली पोस्टर को देखकर हतप्रभ रह गए. इसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.

बोकारो एसपी ने की घटना की पुष्टि

बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने नक्सलियों द्वारा की गई पोस्टरबाजी की घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. पोस्टरबाजी करने वाले माओवादियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में खलल डालने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.

माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर पुलिस को दी चुनौती

एक तरफ जहां बोकारो जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश की है. हालांकि घटना के बाद नक्सल प्रभावित गोमिया में लॉन्ग रेंज पेट्रोलियम और नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है.

पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश

बताते चलें कि कुर्कनालो और इसके आसपास के क्षेत्र में चुनाव कार्य के लिए पुलिस जवानों और अर्धसैनिक बलों के लिए ठहराने की व्यवस्था की गई है. ऐसे में भाकपा माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें-

Naxalites In Bokaro: बोकारो में फिर से माओवादियों ने की पोस्टरबाजी, लोगों में दहशत

नक्सली पोस्टरबाजी मामला: 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी नितेश यादव, संजय गोदाराम और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज - Maoist Poster Case

उत्तरी छोटानागपुर रेंज के आईजी ने अधिकारियों संग की चुनावी तैयारी की समीक्षा, कहा- बूथों पर उपलब्ध कराएं बुनियादी सुविधाएं - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details