दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीमा और सचिन की शादी कराने वाले पंडित को कोर्ट ने भेजा नोटिस, पाकिस्तानी पति ने दायर की थी याचिका - SEEMA HAIDER and SACHIN MEENA - SEEMA HAIDER AND SACHIN MEENA

Court notice to marriage of Seema and Sachin: सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. जिला न्यायालय गौतम बुद्ध नगर की फैमिली कोर्ट ने दोनों के शादी से संबंधित सभी लोगों जैसे पंडित,एडवोकेट सभी को नोटिस जारी किया है. 27 मई को मामले की सुनवाई कोर्ट करेगा.

सीमा और सचिन की शादी कराने वाले की बढ़ी मुश्किलें
सीमा और सचिन की शादी कराने वाले की बढ़ी मुश्किलें

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 16, 2024, 12:42 PM IST

पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक

नई दिल्ली :ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है. जिला न्यायालय गौतम बुद्ध नगर की फैमिली कोर्ट ने सीमा हैदर उसके पति सचिन मीना उसके वकील और शादी की सालगिरह में फेरे डलवाने वाले पंडित को नोटिस जारी किया है. सीमा हैदर के पति पाकिस्तान निवासी गुलाम हैदर के वकील ने जिला न्यायालय में याचिका दायर की थी. याचिका को स्वीकार करते हुए फैमिली कोर्ट ने अब सभी को नोटिस जारी किया है.

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर का 2019 में पब्जी गेम के द्वारा भारत के ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा से दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद 10 मार्च 2023 को सीमा हैदर और सचिन मीणा नेपाल के होटल में सात दिन तक दोनों एक साथ रहे. उसके बाद सीमा हैदर पाकिस्तान चली गई और सचिन रबूपुरा आ गया. इसके बाद 10 मई 2023 को सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ दोबारा नेपाल पहुंची और फिर वहां से 13 मई को भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रबूपुरा पहुंच गई. पुलिस को जानकारी होने पर पुलिस ने जब सीमा हैदर के खिलाफ जांच की तो सीमा हैदर 2 जुलाई को रबूपुरा से सचिन मीणा और बच्चों के साथ फरार हो गई. जिसके बाद सीमा हैदर को नोएडा पुलिस ने 4 जुलाई 2023 को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. उसके बाद जमानत पर रिहा होकर सीमा हैदर सचिन मीणा के साथ रबूपुरा में रह रही है.

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के हरियाणा निवासी वकील मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा हैदर, सचिन मीना, उसके मुंह बोले भाई वकील एपी सिंह और उसके साथ उन सभी लोग जो शादी की सालगिरह में शामिल हुए थे को आरोपी बनाते हुए जिला न्यायालय गौतम बुद्ध नगर के फैमिली कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. याचिका को कोर्ट ने स्वीकार किया और सुनवाई करते हुए अब जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने सीमा हैदर, सचिन मीणा उसके वकील एपी सिंह और शादी की सालगिरह में फेरे डालने वाले पंडित मनीष को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही कोर्ट में यह भी पूछा जाएगा कि किस आधार पर सीमा हैदर ने अपना धर्म परिवर्तन किया और अपने चार नाबालिग बच्चों का भी धर्म परिवर्तन कराया. इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए अब अगली सुनवाई 27 मई 2024 को होगी.

मोमिन मलिक ने बताया कि फैमिली कोर्ट में दायर याचिका पर उन सभी को आरोपी बनाया गया है जो फर्जी शादी की सालगिरह में शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि सचिन मीना से भी यह अब कोर्ट पूछेगा कि वह किस आधार पर सीमा हैदर को अपनी पत्नी बता रहे हैं. इसके साथ ही उनके वकील और मुंह बोले भाई एपी सिंह को भी नोटिस जारी किया गया है. जिसमें पूछा जाएगा कि किस आधार पर वह गुलाम हैदर की पत्नी सीमा हैदर को अब सचिन की पत्नी सीमा मीणा बता रहे हैं. लगातार समाचार पत्रों में और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वीडियो जारी करते हुए एपी सिंह ने सीमा हैदर को सचिन मीणा सचिन की पत्नी बताया है.

सीमा और सचिन की शादी कराने वाले की बढ़ी मुश्किलें

ये भी पढ़ें :मुश्किल में सीमा-सचिन: सीमा के पहले पति ने कोर्ट में दाखिल की याचिका, लगाए ये आरोप

मोमिन मलिक ने कहा कि इस मामले में फर्जी तरीके से सालगिरह में फेरे डलवाने वाले पंडित मनीष को भी कोर्ट ने नोटिस जारी किया गया है. क्योंकि बिना जानकारी के पैसों के लालच में और दबाव में आकर पंडित ने गलत फेरे डाले हैं. इन सभी के खिलाफ अब मामले में अगली सुनवाई 27 मई 2024 को होगी. इसके बाद अगर इनमें से कोई भी वहां पर उपस्थित नहीं होता है तो फिर न्यायालय एक तरफा गुलाम हैदर की सुनवाई करेगा.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: सीमा हैदर मारपीट में हुईं घायल ? जानें क्या है पूरा मामला -

ABOUT THE AUTHOR

...view details